home page

UP Weather : यूपी में बूंदाबांदी से होगी कपकपाती सर्दी, IMD ने बताया मौसम का हाल

UP Weather : यूपी में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। अब सुबह-शाम हल्की सर्दी महसूस की जा रही है। अब हाल ही में यूपी के मौसम  (UP Weather) को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके तहत अब मानसून की विदाई के बाद हल्की बूंदाबांदी से कपकपाती सर्दी हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।

 | 
UP Weather : यूपी में बूंदाबांदी से होगी कपकपाती सर्दी, IMD ने बताया मौसम का हाल

HR Breaking News (UP Weather) वैसे तो देश के कई हिस्सों में इन दिनों मोसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। अब इसी बीच यूपी में एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है। यूपी के कई जिलों में हल्के बादलों की आवाजाही लगी हुई हैं। कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई है। आईएमडी के पूर्वानूमान अनुसार यूपी के कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की सकती है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम (UP Weather  Forecast)  के बारे में।


पश्चिमी हवाओं से बढ़ सकती है सर्दी
 

वैसे तो यूपी (UP Weather Forecast) में इन दिनों पुरवाई हवा चल रही है। इन पुरवाई हवा के चलते अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ौतरी देखी गई है। अक्टूबर माह के आखिरी हफते में भारत के दक्षिणी भाग में सक्रिय होने वाले साइक्लोन के प्रभाव से यूपी के मौसम पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है, जिसके बाद हवाओं के रूख में परिवर्तन होने के साथ ही पश्चिमी हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ सकती है।


 

लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम
 

राजधानी लखनऊ (Lucknow ka mausam) में बीते दिनों हल्की धुंध छाई रही है। जहां एक ओर दिन में आसमान साफ रहा है और तेज धूप निकली। वहीं, दोपहर बाद बादल छाए रहे। उसके बाद रात में फिर आसमान साफ हो गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा  है, वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मौसम साफ बना रह सकता है।

यूपी में कहां रहा सबसे ठंडा मौसम
 

मौसम विभाग (iMD Winter Alert)  का कहना है कि यूपी में कुछ स्थानों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज रफ्तार हवा भी चल सकती है। बीते 24 घंटे में यूपी का बाराबंकी जिला (Barabanki Weather Forecast) सबसे ठंडा रहा है। बाराबंकी जिले में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Barabanki) 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा है। वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

तापमान में आएगी गिरावट 
 

मौसम वैज्ञानिक (IMD Winter Alert) का कहना है कि आज 22 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के एक दो जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वानुमान मुताबिक आगामी 24 घंटे में अधिकतम न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ौतरी होने के आसार है और इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आ सकती है।