Wheat Rate Hike : धनतेरस से पहले गेहूं में जबरस्त तेजी, जानिये दिल्ली, यूपी और बिहार की मंडी का रेट
wheat price 2025 : गेहूं के भाव में सोने वाली तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक दो महीने से गेहूं के दाम स्थिर होकर अब अचानक नए शिखर पर जा पहुंचे हैं। गेहूं में तेजी आने के अब मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ी है। इससे किसानों ने अब मुनाफा बटोरना शुरू कर दिया है। सीजन के समय गेहूं के रेट कम होने की वजह से किसानों ने इसका स्टॉक करना शुरू कर दिया था। लेकिन अब फिर से मंडियों में खरीद-फरोख्त शुरू हो गई है।
HR Breaking News (wheat price today)। गेहूं के दाम अचानक सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों में जहां खुशी का माहौल है। वहीं उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, गेहूं महंगी होने से आटे के रेट (flour rates) में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। जिसके चलते अब उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब त्योहारों का सीजन चल रहा है और आने वाले गेहूं की मांग बढ़ने से इसके रेट और भी बढ़ सकते है। फिलहाल देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव (Gehu Ka Bhav) MSP से ऊपर चल रहा है।
गेहूं में बंपर तेजी -
गेहूं के भाव (gehu ke daam) में बंपर तेजी आई है। इससे अधिकतम रेट 3000 रुपये क्विंटल से ऊपर चले गए हैं। इससे पहले यह 2700 रुपये क्विंटल पर ट्रेंड कर रहा था। इस साल गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये (wheat MSP) क्विंटल तय किया गया है और अधिकतर मंडियों में गेहूं MSP से ऊपर बिक रही है। हालांकि कुछ मंडियों में रेट (mandi bhav today) इससे थोड़ा कम या ज्यादा भी है। नीचे खबर में जानिये किस राज्य में कितने हो गए गेहूं के भाव-
दिल्ली मंडी लारेंस रोड
मध्य प्रदेश लाइन गेहूं का भाव 2795 से 2800
उत्तर प्रदेश लाइन गेहूं का भाव 2795 से 2800
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2795 से 2800
बूंदी मंडी (BUNDI)
ITC क्वालिटी भाव 2460 से 2480
श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2690
देहरादून
गेहूं का रेट 2720
मथुरा मंडी
गेहूं का लेटेस्ट रेट 2645
जयपुर मंडी
गेहूं का नेट भाव 2700
कानपुर देहात मंडी
गेहूं नेट भाव 2595
वाराणसी मंडी
गेहूं भाव 2860
भुवनेश्वर मंडी
गेहूं नेट भाव 2800
इंदौर मंडी
गेहूं का रेट 2800
लखीमपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2640
रोहतक मंडी
गेहूं नेट भाव 2650
बरेली मंडी
गेहूं नेट भाव 2610
लुधियाना मंडी
गेहूं नेट भाव 2660 से 2720
कोलकाता मंडी
गेहूं नेट भाव 2910
हैदराबाद मंडी
मध्य प्रदेश लाइन भाव 3010
महाराष्ट्र लाइन भाव 3030
लखनऊ मंडी
गेहूं का ताजा भाव 2640
बिहार मंडी
गेहूं का नेट भाव 2720
फर्रुखाबाद मंडी
गेहूं नेट भाव 2615
दरभंगा मंडी
गेहूं नेट भाव 2770
कोटा मंडी
गेहूं का भाव 2450 से 2500
गोरखपुर मंडी
गेहूं का ताजा भाव 2580
हरदा मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2800
गुलबर्गा मंडी
गेहूं भाव 2500 से 4000
नजफगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550 से 2600
जबलपुर मंडी
गेहूं भाव 2400 से2550
जालना मंडी
गेहूं भाव 2500 से 2600
बेंगलुरु मंडी
उत्तर प्रदेश भाव 3020
मध्य प्रदेश भाव 2950
राजस्थान भाव 3000 से 3030
गुवाहाटी मंडी
गेहूं नेट भाव 2950
रायबरेली मिल भाव
गेहूं का भाव 2675
