home page

सिर्फ 2 हजार रुपए में खरींदे ये Under Water Camera

अगर आपको भी बाहर घूमने-फिरने का शौक है। और बाहर फोटोज क्लिक करने का शौक है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है की स्मार्टफोन में पिक्चर साफ़ नहीं होती। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस एक्शन कैमरा के बारे में जो मिल रहा है मात्र 2000 रुपए में। इसे सस्ते से कमरे को आज ही ले आएं घर और मजा लें Outdoor trip का। जानिए कहाँ मिल रहा है ये सस्ता कैमरा।  
 | 
सिर्फ 2 हजार रुपए में खरींदे ये Under Water Camera

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अगर आप घूमने फिरने के शौक़ीन हैं तो आप तस्वीरें भी खींचना पसंद करते होंगे, लेकिन आपको पता ही होगा कि आप हर परिस्थिति में अपने Smartphone से Photos नहीं खींच सकते हैं क्योंकि कभी कभार आपको फोटो लेने के लिए धूल-मिट्टी में भी जाना पड़ता है ऐसे में अगर आप अपना Smartphone इस्तेमाल करते हैं तो ये खराब हो सकता है इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही सस्ते कैमरे के बारे में बताने जा रहे जिसे आप महज 2,000 रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं।

Flipkart Offer: iPhone से भी कम कीमत में मिल रहा है Samsung का ये 5G फोन


Action Camera
Action Camera आपके लिए तब बेहद ही काम आता है जब आप बाहर कहीं Outing पर जाते हैं साथ ही इसके खराब होने का डर भी नहीं रहता है क्योंकि इस कैमरे पर धूल और पानी का कोई भी असर नहीं होता है और आप बड़ी आसानी से अपने फोटो और Vedio इससे Shoot कर सकते हैं।

HP का ये दमदार Laptop मिल रहा है 20 हजार के डिस्काउंट पर


जानें खासियत
Action Camera बेहद ही हल्का और आकर में बेहद ही छोटा सा होता है, इस कैमरे के ऊपर एक प्लास्टिक केस दिया जाता है जो ट्रांसपेरेंट होता है और इसकी वजह से आप ये कैमरा पानी के अंदर भी ले जा सकते हैं क्योंकि केस की वजह से ये Waterproof बन जाता है और आप इससे अंडरवाटर Vedio भी Shoot कर सकते हैं। बता दें कि ये कैमरा Wifi से भी Connect हो जाता है और इसकी कीमत 1,500 रुपये से 2,000 रुपये के बीच रहती है।