Diwali Car Discount: 3 टॉप SUV पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Dhanteras और Diwali के मौके पर कार कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कारों की सेल करना चाहती हैं जिसके चलते कंपनियां बढ़ चढ़कर नए ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को जारी कर रही है।
जिसमें हम आज बात कर रहे हैं उन टॉप 3 SUV के बारे में जिन्हें धनतेरस और दिवाली के मौके पर खरीदने पर आपको 1 से 3 लाख रुपये तक की बच हो सकती है। इन टॉप 3 SUV में Mahindra और Hyundai Motors की SUV शामिल हैं जिन पर मिलने वाले डिस्काउंट को आप आगे बढ़ने वाले हैं।
सिर्फ 89 रुपए में मिल रहा है ये फीचर्स से भरा हुआ फोन, 23 अक्टूबर तक चल रही है सेल
इस धनतेरस और दिवाली के मौके पर अक्टूबर में जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है वो है Mahindra अल्टुरस जिसे खरीदने पर कंपनी 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। अल्टुरस जी4 पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में 2.20 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है जिसके साथ 20 हजार रुपये की एक्सेसरीज को मुफ्त दिया जा रहा है और 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा। इन सब डिस्काउंट के साथ 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 44,500 रुपये के अन्य लाभ शामिल हैं।
BSNL को पछाड़ के Jio बनी देश की सबसे बड़ी वायरलाइन Telecom कंपनी
Mahindra Scorpio Classic
Mahindra Scorpio पर इस फेस्टिव सीजन में मिलने वाला डिस्काउंट 2.9 लाख रुपये तक का है। Mahindra Scorpio पर मिलने वाला ये भारी भरकम डिस्काउंट Mahindra Scorpio क्लासिक पर ही मान्य है। कंपनी ने हाल ही में Mahindra Scorpio एन को लॉन्च किया है लेकिन उसपर ये ऑफर लागू नहीं होगा।
फ्री में बंट रहे VIP Numers, टेलीकॉम कंपनियां दे रही ऑफर
Mahindra Scorpio क्लासिक पर मिल रहे इस डिस्काउंट में कंपनी 1.75 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस अलावा 20 हजार रुपये कीमत की एक्सेसरीज को मुफ्त दिया जा रहा है। साथ में 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।
जादू से कम नहीं है ये तकनीक 13 इंच की स्क्रीन बन जाएगी 17 इंच की
Hyundai Kona Electric
फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ आने वाली तीसरी कार एक Hyundai Motors की Electric SUV Hyundai कोना है जिसे खरीदने पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये का फायदा होने वाला है। इस Electric SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट में कंपनी 1 लाख रुपये का सीधा कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कोई एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट या दूसरी छूट नहीं मिलेगी।
