Flipkart Sale Last Day: सिर्फ 9800 में मिल रहा 51000 का Laptop, 12 बजे तक का है ऑफर
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Discount On Laptop: आज Flipkart पर दिवाली धमाका सेल का आखिरी दिन है और रात 12 बजे के बाद से कंपनी ऑफर्स को वापस कर लेगी ऐसे में खरीदारी के दौरान तगड़ा Discount ग्राहकों को नहीं मिल पाएगा. इस सेल में Smartphones के साथ ही ब्रांडेड Laptops पर भी अच्छा Discount दिया जा रहा है. एक Laptop तो ऐसा भी है जिसे ग्राहक 10 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. अगर आप भी इसे खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको इस पर मिल रहे Offer के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी हजारों रुपये की बचत हो सकती है.
Hyundai Creta: Hyundai की इस कार के आगे फेल है सभी गाड़ियां, एक फीचर के सामने लगी खरीददारों की लाइनें
कौन सा है Laptop और कितना है इस पर Offer
जिस Laptop की हम बात कर रहे हैं उसका नाम RedmiBook 15 Core i3 11th Gen है. अगर बात करें इस धमाकेदार Laptop/Notepad पर मिल रहे Offer की तो सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर इसे ₹27990 में लिस्ट किया गया है हालांकि यह इसकी असल कीमत नहीं है. दरअसल इस Laptop की असल कीमत है ₹51,999 लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि ग्राहकों को 46 % का तगड़ा Discount दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक से इतनी कम कीमत पर खरीद पा रहे हैं.
One Plus का ये दमदार Phone मिल रहा है सिर्फ 9000 रुपए में
एक और बड़ा Offer भी ग्राहकों को दिया जा रहा है
अगर आपको ₹27990 की कीमत ज्यादा लग रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इसे और भी किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं क्योंकि इस Laptop पर एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जो ₹18,100 का है. अगर ₹27990 में से यह रकम निकाल ली जाए तो इसकी कीमत सिर्फ ₹9890 रह जाती है ऐसे में ग्राहक इसे ₹10000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
