home page

रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब बिना पैसे बुक कर पाएंगे टिकट

Book Now Pay Later: इंडियन रेलवे में आये दिन यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है। इस बार फिर IRCTC ने एक नई सुविधा लॉन्च कर दी है। जिसके तहत आप बिना पैसे टिकट बुक करवा सकते हैं। आइये जानते हैं इस नए नियम के बारे में 
 | 
रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब बिना पैसे बुक कर पाएंगे टिकट 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Indian Railways: Railway की तरफ से यात्र‍ियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर नए-नए कदम उठाए जाते हैं. दुनिया में भारतीय Railway का सबसे बड़ा नेटवर्क है और इसके माध्‍यम से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं. फेस्‍ट‍िव सीजन में ट्रेनों में भीड़ और ज्‍यादा बढ़ जाती है. ऐसे में यात्र‍ियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर भी Railway की तरफ से कदम उठाए जाते हैं. यात्र‍ियों की सुविधा का और ध्‍यान देते हुए Indian Railway कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक नई सुविधा लॉन्च की है. इस सुविधा के तहत आप बिना पैसों के भी Ticket Booking करा सकते हैं.

बिना चार्ज किये 4 दिन तक चलता है Nokia का ये Smart Phone, कीमत भी 549 रुपए सबसे ज्यादा खरीद रहे लोग

पैसा नहीं होने पर भी बुक होगा Ticket
जी हां, अब Railway यात्र‍ियों के पास यह विकल्प मौजूद होगा की वे Ticket Book कराने के बाद पैसों का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए IRCTC ने CASHe के साथ पार्टनरशिप की है. CASHe और IRCTC के बीच हुए करार के तहत रेल यात्र‍ियों को 'ट्रैवल नाउ, पे लेटर' (TNPL) की सुविधा मिलेगी. यानी अब ग्राहक खाते में पैसा नहीं होने पर भी Railway Ticket Booking कर सकते हैं.

बंद होने जा रही है लोगों की पसंदीदा Hyundai की ये कार, सबसे ज्यादा देती है माइलेज

री-पेमेंट के लिए 3 से 6 महीने का समय
Railway Ticket की रकम का यात्री बाद में EMI के रूप में भुगतान कर सकता है. री-पेमेंट करने के लिए यात्र‍ियों को 3 से 6 महीने का समय मिलेगा. यह सुविधा यात्रियों को IRCTC के रेल कनेक्ट App पर मिलेगी. 'ट्रैवल नाउ-पे लेटर' (TNPL) सुविधा का इस्‍तेमाल आप तत्काल और नॉर्मल दोनों तरह की Ticket Booking के लिए कर सकते हैं.

Old Coin Market : 1, 5 और 10 रुपए के पुराने नोट आपको रातों-रात बना देंगे लखपति, जानिए कैसे


CASHe की तरफ से बताया गया की TNPL के माध्‍यम से यात्री आसानी से Ticket की Booking कर सकते हैं. Ticket Booking करने के बाद ग्राहक को EMI का विकल्प IRCTC के चेकआउट पेज पर मिलेगा.