home page

इन Smartphones पर मिल रही है तगड़ी डील, ऑफर आज होने वाला है खत्म

Flipkart पर आज दिवाली सेल का आखिरी दिन है। जिसमें इन Smartphones पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट और साथ ही ये मजेदार ऑफर्स। अभी देख लें इन ऑफर्स के बारे में इसका बाद नहीं मिलेगा कोई डिस्काउंट और ऑफर। 
 | 
इन Smartphones पर मिल रही है तगड़ी डील, ऑफर आज होने वाला है खत्म 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Flipkart Big Diwali Sale का आज आखिरी दिन है, यानी कि ढेरों Smartphones पर मिल रहे Offers का फायदा आज के बाद नहीं मिलेगा। दिवाली के मौके पर नया Phone खरीदना चाहते हैं तो सेल खत्म होने से पहले बेस्ट डील्स का फायदा जरूर उठाना चाहिए। इस सेल में Samsung से लेकर google और Realme के दमदार Smartphones बड़ी छूट पर मिल रहे हैं। हम सेल की बेस्ट Smartphone डील्स एकसाथ लेकर आए हैं। 

Electric Sooter : 10 रूपए में 50 किलोमीटर चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर , लोग धड़ाधड़ करवा रहे हैं बुक


Samsung Galaxy S21 FE 5G
Samsung के प्रीमियम फैन एडिशन Smartphone को सेल के दौरान केवल 32,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। साथ ही पुराना Phone Exchange करने पर इसपर 18,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। बैंक Offers का फायदा भी इस 5G डिवाइस पर दिया जा रहा है।

JioBook Laptop: Jio ने कर दी मार्किट में सबसे सस्ते Laptop की सेल, फीचर्स देख खरीदने को करेगा मन


Smartphones Pixel 6a
गूगल के अफॉर्डेबल डिवाइस पर मिल रहा Discount फ्लिपकार्ट सेल का बड़ा हाइलाइट है। करीब 44,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए गए इस Phone को सेल में 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। SBI बैंक कार्ड्स और फ्लिपकार्ट Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ इस Phone पर अतिरिक्त छूट मिलेगी और 18,500 रुपये तक की Exchange वैल्यू मिल सकती है।

Jio दे रहा है फ्री इंटरनेट, ऐसे उठा सकते हैं फायदा


Samsung Galaxy S22 Plus 5G
Samsung के इस प्रीमियम Smartphone पर पूरे 25,000 रुपये की छूट फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही है। 84,999 रुपये कीमत वाला यह Phone ग्राहक 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, इस Phone पर बैंक Offers और Exchange Discount का फायदा भी दिया जा रहा है। 

Amazon और Flipkart Sale में 500 रुपए से कम में मिल रहे ये जबरदस्त Products, चेक कर लें सारी चीजें


Realme GT Neo 3T
पुराना Phone Exchange करते हुए Realme GT Neo 3T खरीदते हैं तो आपको 20,999 रुपये तक की Exchange वैल्यू मिल सकती है। इस Smartphone पर सेल के दौरान 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है और इसे 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप SBI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 2,000 रुपये का अतिरिक्त Discount भी मिलेगा।