home page

बिजली से नहीं, सूरज की रौशनी से चार्ज होगी ये Electric Car

इस कंपनी ने एक ऐसी सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। जिससे आपकी EV चार्जिंग की सभी समस्यांए खत्म हो जाएँगी। यह एक MPV है जो मात्र आधे घंटे में 80 % तक चार्ज हो सकती है। जानिए इसके सभी फीचर्स 
 | 
बिजली से नहीं, सूरज की रौशनी से चार्ज होगी ये Electric Car 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Sono Motors नाम की एक कंपनी ने ऐसी कार बनाई है, जो आपकी EV चार्जिंग को लेकर जितनी भी चिंताए हैं, उन्हें जड़ से खत्म कर सकती है। हम Sion EV की बात कर रहे हैं, जो Solar Panel से लैस कार है। आपने इससे पहले भी कुछ ऐसे वाहनों के बारे में सुना होगा, जिनके Roof पर Solar Panel लगा होता है, लेकिन Sion EV की खास बात यह है कि इसके ज्यादातर बॉडी पैनल पर सोलर सेल लगाए गए हैं।

108MP कैमरे वाला 22 हजार का फोन खरीदें 849 रुपए में

जर्मनी स्थित Sono Motors ने हाल ही में अपनी Sion EV को पेश किया है, जो एक किफायती Self Charging Electric है। यह सोलर एनर्जी की पावर से खुद को चार्ज करने में सक्षम है। इस Electric कार के बॉडी पैनल में लगे सोलर सेल इसे सूर्य की एनर्जी सोखने में मदद करते हैं। EV की कीमत 25,000 डॉलर (करीब 20.6 लाख रुपये) है और इसके 2023 में सेल के लिए उपलब्ध होने की संभावना है।

Petrol Diesel Price Today: त्योहारी सीजन में पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट, जानिए अपने शहर के ताजा रेट्स

हैरानी इस बात से होती है कि यह कोई मिनी कार या टू-सीटर कार नहीं है, बल्कि यह आराम से एक परिवार को ले जा सकती है, क्योंकि Sion EV एक MPV है।

HP का ये दमदार Laptop मिल रहा है 20 हजार के डिस्काउंट पर

इसमें इस्तेमाल हुई Technology की बात करें, तो Sion EV में 456 हाफ सेल लगे हैं, जो इसकी बॉडी में फिट हैं। कंपनी का दावा है कि ये सोलर सेल प्रति सप्ताह कार के बैटरी पैक में 245 km तक की रेंज जोड़ते हैं। यह फास्ट चार्जिंग और स्लो चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 
 कंपनी का दावा है कि पब्लिक फास्ट Charger के जरिए इस Electric कार को 35 मिनट से कम समय में 80 % तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, इसमें लगा 54 kWh क्षमता का बैटरी पैक फुल चार्ज में कार को कुल 305 km तक चला सकता है।

Diwali Gift: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर मिला बड़ा गिफ्ट, DA भी बढ़ा और पुरानी पेंशन को भी मिली मंजूरी

कंपनी की Technology यहीं तक सीमित नहीं है। Sono ने इस कार में बाय-डायरेक्शनल वॉलबॉक्स भी दिया है, जिसके जरिए इस कार को इलेक्ट्रिसिटी प्लांट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और पांच दिनों तक एक घर को बिजली दी जा सकती है। इस Electric कार के जरिए 3.7 kW क्षमता तक के अप्लायंस और डिवाइस को भी पावर दी जा सकती है। यही नहीं, इसके जरिए आप अन्य EV को भी चार्ज कर सकते हैं।