home page

6GB RAM और 4K डिस्प्ले वाला ये फोन, मिल रहा है आधे से भी कम रेट में

इस सेल में इस Renewed Smartphone पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट और साथ ही मजेदार ऑफर्स। इसका प्राइस और फीचर्स देख तुरंत ले जायेंगे घर। अभी देखें डिटेल वरना निकल जायेगा ये ऑफर।  
 | 
6GB RAM और 4K डिस्प्ले वाला ये फोन, मिल रहा है आधे से भी कम रेट में 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अमेजन पर चल रही Amazon Great Indian Festival Finale Days Sale 2022 में Smartphones पर जमकर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप OnePlus के Smartphones  के शौकीन हैं तो आपके लिए यह सेल बेस्ट Offer लेकर आई है। सेल में OnePlus 5T पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि यह एक रिन्यूअड Smartphone है, जिसको किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। सेल में इस Smartphone पर कीमत में कटौती और बैंक Offer मिल रहा है। आइए OnePlus 5T के इस Smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर Offer के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही 3699 रुपए तक का फायदा, साथ में 1 साल तक Active रहेगी Sim

OnePlus 5T पर Offer
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 में OnePlus 5T (Renewed) का 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये के बजाय 59 % डिस्काउंट के बाद 10,199 रुपये में मिल रहा है। इस दौरान कीमत में कटौती से 14,800 रुपये की बचत हो रही है।

रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब बिना पैसे बुक कर पाएंगे टिकट


EMI पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 487 रुपये की शुरुआती EMI पर यह खरीदा जा सकता है। बैंक Offer की बात की जाए तो ICICI Bank Credit Card EMI ट्रांजेक्शन पर 10 % इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 1250 रुपये तक की बचत हो सकती है। अगर बैंक Offer का पूरा लाभ मिलता है तो कीमत 9,179 रुपये तक हो सकती है।

Diwali Lighting: ये है नए जमाने की लाइट, अकेले ही चमका देगी आपका पूरा घर

OnePlus 5T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस  OnePlus 5T  में 6.01 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x1080 Pixel और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इस डिस्प्ले का प्रोटेक्शन 2.5D कॉर्निरिंग गोरिल्ला ग्लास 5 से मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 7.1.1 पर काम करता है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 835 दिया गया है। 

सिर्फ 2 हजार रुपए में खरींदे ये Under Water Camera

बैटरी की बात की जाए तो इस Smartphone में 3300mAH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि डेश Charge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो वनप्लस के इस Smartphone में 20 Megapixel का पहला कैमरा और 16 Megapixel का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस Smartphone के फ्रंट में 16 मेगापिक्स का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस Smartphone में 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है।