home page

दिवाली के मौके पर ये वेबसाइट दे रही है, Tata Motors की इन गाड़ियों पर बम्पर ऑफर

Tata Motors ने अपनी 6 वेरिएंट वाली इस कार को मार्किट में पेश कर दिया है। जो अपने लुक,डिज़ाइन और माइलेज के साथ कम कीमत वाली पॉपुलर कार है। अगर इस दिवाली अपने घर खड़ी करना चाहते हैं चमचमाती गाड़ी। तो ये कार सिर्फ और सिर्फ यहां मिल रही है इतनी सस्ती। तो देर किस बात की है, अभी चेक करें इस कार की पूरी डिटेल 
 | 
दिवाली के मौके पर ये वेबसाइट दे रही है, Tata Motors की इन गाड़ियों पर बम्पर ऑफर 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Tata Tiago हैचबैक Car सेगमेंट की एक पॉपुलर Car है जो अपनी कीमत और माइलेज के अलावा अपने डिजाइन और फीचर्स को लेकर भी पसंद की जाती है। Tata Motors ने इस Car के 6 वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं।

Tata Tiago की शुरुआती कीमत 5.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.82 लाख रुपये हो जाती है। इस Car की कीमत कम होने के बाद भी कई लोगों का बजट इसे खरीदने के लिए नहीं बन पाता है।

 

 

इन Smartphones पर मिल रही है तगड़ी डील, ऑफर आज होने वाला है खत्म


इस बात को ध्यान में रखते हुए हम उन Offers की डिटेल बताने जा रहे हैं जिसमें आपको ये Car आधी से कम कीमत में मिल सकती है। इन Offers को अलग अलग Online वेबसाइट से लिया गया है जिसमें से हम आपको बेस्ट Offers की डिटेल बता रहे हैं।
Second Hand Tata Tiago को आधी से कम कीमत में खरीदने के लिए पहला ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां इस Car का 2017 Model लिस्ट किया गया है जिसके लिए 3 लाख रुपये कीमत रखी गई है। इस Car के साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

बम्पर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये Smart TV

Tata Tiago Second hand Model पर मिलने वाला अगला ऑफर CARTRADE वेबसाइट से मिला है जहां इस Car का 2018 Model लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 3.3 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ कोई फाइनेंस ऑफर या दूसरा प्लान नहीं दिया जा रहा।

JioBook Laptop: Jio ने कर दी मार्किट में सबसे सस्ते Laptop की सेल, फीचर्स देख खरीदने को करेगा मन


Used Tata Tiago पर मिलने वाला आज का तीसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां इस Car का 2018 Model लिस्ट किया गया है और इसके लिए 3.5 लाख रुपये कीमत तय की गई है। इस Car को खरीदने पर कंपनी कोई ऑफर या प्लान नहीं दे रही है।

लॉन्च हो गयी है ये दमदार Smart Watch, कीमत है बहुत कम


Tata Tiago के Second Hand मॉडल्स पर मिलने वाले इन अलग अलग Offers की डिटेल को पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।
मगर किसी भी Second Hand Car को खरीदने से पहले आप उसकी कंडीशन और उसके पेपर की अच्छी तरह जांच कर लें वरना Car खरीदने के बाद आपको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।