home page

TVS से OLA तक, ये हैं 50,000 से कम कीमत के टॉप 5 स्कूटर

Top 5 Scooters : दो पहिया वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों अगर आप भी नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट कम है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में कई ऐसे बेहतरीन स्कूटर उपलब्ध है जिन्हें आप 50000 रुपए से कम के बजट में खरीद सकते हैं। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवीएस कंपनी से लेकर ओला तक के स्कूटर के बारे में जिन्हें आप बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं।
 | 
TVS से OLA तक, ये हैं 50,000 से कम कीमत के टॉप 5 स्कूटर

HR Breaking News - (Latest scooter in India) बीते कई दिनों से भारतीय बाजार में स्कूटर्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अगर आप भी स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट 50000 रुपए तक का है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कई कंपनियां ऐसी भी है जो बेहद कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ स्कूटर उपलब्ध करवा रही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वाहन निर्माता कंपनी TVS से लेकर OLA तक के स्कूटर के बारे में जिन्हें आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।  

                 
भारत में स्कूटर कंपनियां है जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अपने स्कूटर पर विभिन्न तरह के ऑफर पेश कर रही हैं। आइए आज आपको बताते है उन स्कूटर के बारे में जिन्हे आप 50 हजार से कम  की कीमत में खरीद सकते है।

 


1. Komaki XR1


Komaki XR1 की एक्स-शोरूम कीमत 29,999 रुपये हैं। यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Komaki XR1 का डिजाइन काफी साधारण और मॉपेड जैसा है, जो इसे शहर में छोटी दूरी की सवारी के लिए परफेक्ट बनाता है। इसमें हब मोटर और लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक बार चार्ज में 70–80 किमी की रेंज और 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। 

 


2. Komaki X One Lithium Ion 1.75 kWh


Komaki का यह मॉडल थोड़ा ज्यादा एडवांस्ड है। इसमें 1.75 kWh की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर है जो लगभग 85 किमी की रेंज और 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। इसका डिजाइन स्लिम और प्रैक्टिकल है, और इसमें डिजिटल कंसोल, पोर्टेबल बैटरी और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। Komaki X One की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपये है।


3. TVS XL100 Heavy Duty


TVS XL100 एक भरोसेमंद स्कूटर है जो दशकों से भारत की सड़कों पर चला आ रहा है। यह स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच का परफेक्ट कॉम्बीनेशन है। इसमें 99.7cc का इंजन है जो 4.4PS पावर और 6.5Nm टॉर्क देता है, साथ ही करीब 80kmpl का माइलेज भी। TVS XL100 Heavy Duty की एक्स-शोरूम कीमत 43,900 रुपये है।

 


4. Vida VX2 Go BaaS


Hero MotoCorp की EV ब्रांड Vida ने VX2 Go BaaS के जरिए किफायती EV मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसमें 2.2 kWh की रिमूवेबल बैटरी है जो करीब 90 किमी तक की रेंज देती है। टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है, और इसमें डिजिटल कंसोल, राइडिंग मोड्स और ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स हैं। बैटरी-एज़-ए-सर्विस मॉडल इसकी कीमत को और आकर्षक बनाता है। Vida VX2 Go BaaS की एक्स-शोरूम कीमत 44,990 रुपये है।

 


5. Ola Gig Plus


50 हजार से कम की रेंज मे आने वाले ये स्कूटर इस रेंज का सबसे एडवांस्ड स्कूटर है। इसमें 1.5 kWh की ड्यूल बैटरी सेटअप (कुल 3 kWh) दी गई है, जो 81 से 157 किमी तक की IDC-क्लेम्ड रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है। डिजाइन यूथफुल और मॉडर्न है, और इसमें डिजिटल कंसोल और कनेक्टेड टेक जैसी सुविधाएं भी हैं। Ola Gig Plus की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपये है।