Maruti, Hyundai, Tata पर भारी छूट, दिवाली से पहले कार खरीदने का सपना करें पूरा
Best Car Offer : अब इस दिवाली अगर आप भी घर में कार लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। बता दें कि इस समय में दिवाली के शुभ मौके पर Maruti, Hyundai, Tata पर भारी छूट दी जा रही है। अब दिवाली के मौके पर आप सस्ते में कार लेकर अपने कार (Diwali Car Discounts) खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है।
HR Breaking News (Best Car Offer) : अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और धनतेरस, दिवाली के मौके पर कई लोग नई गाड़ी (Best Car Offer) लेने का सोचते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने कार लेने के सपने को सच करना चाहते हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है, क्योंकि इस समय में कई कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को अट्रेक्ट करने के लिए आकर्षक मॉडल-वाइज डिस्काउंट और ऑफर्स पेश कर रही हैं। आइए खबर में जानते हैं कि कंपनी की ओर से किन मॉडल पर छूट और बोनस दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी के मॉडल के बेनिफिट्स
ऑल्टो K10 मॉडल (Alto K10 model offer) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 52,500 रुपये साथ ही कैश, एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर का बेनिफिट मिलता है। इसके साथ ही एस-मॉडल के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 47,500 रुपये का बेनिफिट मिलता है। वहीं, वैगन मॉडल के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 57,500 रुपये का बेनिफिट मिलता है।
इसके अलावा सेलेरियो मॉडल (benefits of celerio model) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 52,500 रुपये का बेनिफिट ऑफर मिलता है। इसके अलावा स्विफ्ट मॉडल के MT L, MT V, Z और AGS V/Z ट्रिम्स और सभी CNG पर 48,750 रुपये का बेनिफिट मिलता है। ब्रेजा मॉडल के सब-4-मीटर एसयूवी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का फायदा मिलता है।
अन्य मॉडल के बेनिफिट
साथ ही अर्टिगा मॉडल (ertiga model benefits) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये, ईको मॉडल के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 30,500 रुपये का बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा बलेनो मॉडल पर डेल्टा एएमटी वेरिएंट पर 1,05,000 रुपये का बेनिफिट मिलता है। इसके साथ ही फ्रोंक्स मॉडल पर टर्बो वेरिएंट पर 88,000 रुपये, जिसमे नकद 30,000 रुपये + स्क्रैपेज 15,000 रुपये + एक्सेसरीज़ 43,000 रुपये का बेनिफिट ऑफर मिलता है।
टाटा मोटर्स मॉडल के बेनिफिट्स
टियागो मॉडल के सभी वेरिएंट (variants of Tiago model) पर 10,000 रुपये नकद + 15,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट्स ऑफर मिलता है। वहीं, टिगोर के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये नकद + 15,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट्स ऑफर, पंचके सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये नकद + 15,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट मिलता है। नेक्सन मॉडल के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये नकद + 15,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट मिलता है।
कर्व मॉडल के सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये नकद + 20,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट्स ऑफर मिलता है। वहीं, हैरियर मॉडल (harrier model benefits) के फियरलेस एक्स वेरिएंट पर 25,000 रुपये नकद + 25,000 रुपये एक्सचेंज, सफारी मॉडल के अकम्प्लीश्ड एक्स वेरिएंट पर 25,000 रुपये नकद + 25,000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर मिलता है। साथ ही अल्ट्रोज फेसलिफ्ट पर कोई छूट नहीं मिलती है।
किया मोटर्स के मॉडल के बेनिफिट्स
सोनेट मॉडल के सभी वेरिएंट (Sonet model variants benefits) पर 10,000 रुपये नकद + 20,000 रुपये एक्सचेंज + 15,000 रुपये कॉर्पोरेट का बेनिफिट मिलता है। वहीं, सेल्टोस मॉडल के सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये नकद + 30,000 रुपये एक्सचेंज + 15,000 रुपये कॉर्पोरेट का बेनिफिट मिलता है।
साथ ही साइरोस मॉडल (cyros model benefits offer) के सभी वेरिएंट पर 35,000 रुपये नकद + 30,000 रुपये एक्सचेंज + 15,000 रुपये कॉर्पोरेट बेनिफिट मिलता है। वहीं कैरेंस क्लैविस मॉडल के सभी वेरिएंट पर 30,000 रुपये एक्सचेंज + 20,000 रुपये लॉयल्टी + 15,000 रुपये कॉर्पोरेट का बेनिफिट मिलता है। कार्निवल मॉडल के सभी वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का एक्सचेंज + 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट मिलता है।
हुंडई मोटर्स के मॉडल के बेनिफिट्स
ग्रैंड i10 निओस मॉडल (Grand i10 Nios Model) की बात करें तो इसका पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में कई बेनिफिट्स मिलते हैं।इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपये / सीएनजी 30,000 रुपये + 25,000 रुपये तक एक्सचेंज + 5,000 रुपये कॉर्पोरेट का बेनिफिट मिलता है।
वहीं ऑर के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये + 10,000 रुपये तक एक्सचेंज + 5,000 रुपये कॉर्पोरेट का बेनिफिट मिलता है। इसके साथ ही i20 मॉडल (i20 model offer) पर मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक (MT), 20,000 रुपये (IVT) + 25,000 रुपये तक एक्सचेंज का बेनिफिट, वेन्यू टर्बो मॉडल के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये नकद + 15,000 रुपये एक्सचेंज का बेनिफिट मिलता है।
