CNG-powered scooter : TVS पेश करने जा रहा दुनिया का पहला सीएनजी पॉवर्ड स्कूटर, जल्द होगा लॉन्च
HR Breaking News : (TVS CNG scooter) बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी हर रोज सातवें आसमान को टच करती जा रही है। ऐसे में सीएनजी व्हीकल्स की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस भी ग्राहकों के लिए एक किफायती स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।
वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस नई दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई दो पहिया वाहन दिखाई थे जिनमें सबसे खास नाम टीवीएस जूपिटर सीएनजी का रहा। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि स्कूटर जल्दी ही दो पहिया मार्केट में पेश किया जा सकता है।
विश्व का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर
टीवीएस कंपनी का दावा है कि Jupiter CNG दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर होगा। इस किफायती स्कूटर की रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम बताई जा रही है। स्कूटर में 1.4 किलो का CNG टैंक अंडर-सीट स्टोरेज में लगाया गया है।
बात की जाएं इसकी माइलेज (TVS Jupiter CNG Mileage) की तो 1 किलो CNG में ये लगभग 84 किलोमीटर और फुल टैंक में 226 किलोमीटर तक की रैंज देगा। इस स्कूटर में OBD2B कंप्लायंट 125cc बायो-फ्यूल इंजन मिलेगा। 6000 rpm पर 5.3 kW की पावर और 5500 rpm पर 9.4 Nm का टॉर्क दिया जाएगा।
मिलेंगे ये खास फिचर्स
टीवीएस जूपिटर सीएनजी (TVS Jupiter CNG Features) को स्मार्ट और मॉडर्न फीचर्स से लैस किया गया है इसमें LED हेडलाइट्स, USB चार्जर, स्टैंड कट-ऑफ और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्कूटर खासतौर पर ईको-फ्रेंडली और फ्यूल सेविंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इतनी हो सकती है कीमत
टीवीएस जूपिटर सीएनजी की कीमत (TVS Jupiter CNG Price) के बारे में जिक्र किया जाएं तो TVS Jupiter 125 (पेट्रोल वर्जन) की कीमत 88,174 से 99,015 रुपये के बीच है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका CNG वर्जन भी 90,000 से 99,000 रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, CNG टैंक की वजह से इसका बूट स्पेस थोड़ा कम मिल सकता है।
