IRCTC: इंडियन रेलवे 600 रूपये में करा रहा भारत भ्रमण, जानिए टिकट बुकिंग का तरीका
HR Breaking News (ब्यूरो) : इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए आईआरसीटीसी बहुत ही कम खर्चे में दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन के पैकेज की शुरुआत कर रहा है. इस पैकेज की शुरुआत 14 नवंबर 2022 से होगी, जो 22 नवंबर 2022 तक चलेगा.
9 दिन और 8 रातों के इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति को 17,640 रुपये देने होंगे. खास बात ये है कि इस यात्रा के लिए विभिन्न बैंकों के द्वारा हर महीने मात्र 615 रूपये की ईएएआई की व्यवस्था भी की गई है. ताकि निम्न आयुवर्ग तथा अन्य आयुवर्ग के लोग भी इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें.
IRCTC Tour Package: रेलवे लाया बेहतरीन ऑफर, सस्ते में मिल रहा 6 दिन 7 रातों का टूर पैकज
दक्षिण भारत के इन स्थानों का भ्रमण
इसके पैकेज के अर्न्तगत रामेश्वरम मदुरई मल्लिकार्जुन और तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा स्थानीय यात्रा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है.
IRCTC Tour Package: रेलवे लाया बेहतरीन ऑफर, सस्ते में मिल रहा 6 दिन 7 रातों का टूर पैकज
ऐसे करें बुकिंग
बुकिंग पर जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति कानपुर एवं पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है. साथ ही साथ अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है.
