UP में नए स्मार्ट शहर की रुपरेखा तैयार, 358 गांवों की 4000 हेक्टयेर भूमि पर बसेगी हाईटेक सिटी
HR Breaking News (UP New City) यूपी सरकार अब प्रदेश में नए शहर को बसाने को लेकर काम कर रही है। प्रदेश में ये स्मार्ट सिटी 358 गांवों की 4000 हेक्टयेर भूमि पर विकसित की जाएगी। यूपी के इस नए शहर को बसाने को लेकर सारा प्रोसेस शुरू कर दिया गया है और अब इस नए शहर (UP New City) के बसने से प्रदेश का सामाजिक ढांचा ओर मजबूत हो सकेगा। खबर में जानिए यूपी में ये नई स्मार्ट सिटी कहां बसाई जानी है।
कब से खुलेगा टेंडर के लिए पोर्टल
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की ओर से अब हाथरस जिले में नया शहर बसाने की प्लानिंग की जा रही है। जिले के 358 अधिसूचित गांवों को शामिल करते हुए तकरीबन 4000 हेक्टेयर भूमि पर इस शहर को बसाया जाएगा।
इसके लिए मास्टर प्लान 2041 (master plan 2041) तैयार करने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। प्राधिकरण की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर कई कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए है।
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के ओएसडी व महाप्रबंधक का कहना है कि प्रस्तावित मास्टर प्लान (Proposed master plan) के लिए कंपनियों से आवेदन मांग लिए गए हैं और इसके लिए 8 अक्टूबर को तकनीकी टेंडर खोला जाएगा, जिसके आधार पर मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी को चुना जाएगा।
जो कंपनियां चयनित होंगी, उनके द्वारा मौजूदा जनसंख्या, सुविधाएं, जल स्रोत, कृषि उत्पाद, उद्योगों की स्थिति और पर्यावरण पहलुओं का सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाएगा।
किन जिलों के अंतर्गत बसेगा ये शहर
यमुना प्राधिकरण (UP New Smart City) के अंतर्गत कुल 6 जिले इस परियोजना में शामिल होंगे। इन जिलों में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा और हाथरस का नाम शामिल है।
इस योजना के पहले चरण में विकास कार्य गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में किए गए हैं और इस योजना के दूसरे चरण के लिए मथुरा, अलीगढ़ और आगरा जिलों में मास्टर प्लान (UP Government New Project) पहले ही तैयार हो चुका है, लेकिन अब हाथरस जिले को पहली बार विकास योजना में सम्मिलित किया जाएगा।
कृषकों को मिलेगा लाभ
बता दें कि न्यू हाथरस (New Hathras) में यमुना प्राधिकरण कृषि आधारित और एमएसएमई उद्योगों को प्राथमिकता दी जाने वाली है और कृषि इकाइयों के साथ ही निर्यात को बढ़ावा देने का प्लान किया गया है। इसके अलावा लॉजिस्टिक हब, आवासीय क्षेत्र, सामाजिक ढांचा और जनसुविधाएं को विकसित किया जाने का प्लान है।
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority New Project) के इस कदम से हाथरस क्षेत्र के लिए आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे के लिहाज से मददगार साबित हो सकता है। यूपी के इस नए शहर के विकास से रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही कृषि को बढ़ावा मिलेगा।
