AICPI के आ गए आंकड़े, योगी सरकार इतना बढ़ाएगी कर्मचारियों का DA
DA : उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एआईसीपीआई के महत्वपूर्ण आंकड़े आ गए हैं। योगी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने जा रही है। इन आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया है कि कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा। कर्मचारियों की सैलरी में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी पेंशन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
HR Breaking News (UP DA Hike) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार साल में दूसरी बार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। कर्मचारियों के लिए बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से मिल रहा है। अब दूसरा संशोधन जुलाई 2025 से किया जाना है। 1 जुलाई 2025 से कर्मचारियों के लिए नया महंगाई भत्ता प्रभावी माना जाएगा। इसको लेकर महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आ गए हैं।
महंगाई भत्ते के लिए महत्वपूर्ण है यह आंकड़े
उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI News) के आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण हैं। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के 12 महीने के औसत आंकड़ों के हिसाब से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को क्या किया जाता है।
हर 6 महीने में संशोधित किया जाता है महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को फिलहाल सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी मिल रही है। इस सैलरी को हर 6 महीने में संशोधित किया जाता है। कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर होती है। महंगाई भत्ते से कर्मचारियों को समय की जरूरत के हिसाब से उनकी वास्तविक सैलरी मिलती है।
कितना हो जाएगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार महंगाई दर 58% से ऊपर जा रही है। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में 4% बढ़ाया जा सकता है। हालांकि सरकार पर निर्भर करता है कि बढ़ौतरी तीन प्रतिशत की करेगी या चार प्रतिशत की।
कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफे से कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा। अगर 4% महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी के हिसाब से अच्छी खासी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो बढ़कर 59% पर पहुंच जाएगा। अगर किसी कर्मचारी की 50000 रुपये प्रति महीने की सैलरी होगी तो उसकी सैलरी में 2000 रुपये महीना का इजाफा हो जाएगा।
कब की जाएगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Govt) सरकार जल्द से जल्द महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करने के लिए तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से सितंबर के मध्य तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की उम्मीद की जा रही है। इसके तुरंत बाद योगी आदित्यनाथ सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर देगी।
