home page

Delhi Metro : 3 मेट्रो कॉरिडोर का 70 फिसदी पूरा हुआ काम, इन इलाकों में बिछाई जा रही है नई मेट्रो लाइन

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने फेज-4 के तीन कॉरिडोरों पर 70 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इन कॉरिडोरों के पूरा होने से, जो लोग दिल्ली के दूरदराज इलाकों में रहते हैं, उनके लिए शहर तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा... आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर किन इलाकों में बिछाई जा रही है ये नई मेट्रो लाइन-

 | 
Delhi Metro : 3 मेट्रो कॉरिडोर का 70 फिसदी पूरा हुआ काम, इन इलाकों में बिछाई जा रही है नई मेट्रो लाइन

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Metro) - दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने फेज-4 के तीन कॉरिडोरों- जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग, मजलिस पार्क-मौजपुर और एरोसिटी-तुगलकाबाद पर 70% से अधिक निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इन कॉरिडोरों के पूरा होने से, जो लोग दिल्ली के दूरदराज इलाकों में रहते हैं, उनके लिए शहर तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। इन तीनों कॉरिडोरों में से पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा (Metro service on Pink Line) सबसे पहले शुरू होने की उम्मीद है।

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में कुल 112 किलोमीटर के छह मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होना है। इनमें से 65.202 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर का काम दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था। इन परियोजनाओं को 2023 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोना महामारी, पेड़ों को काटने की अनुमति मिलने और भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) में देरी के कारण इसमें देरी हुई। हाल ही में, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर के एक छोटे खंड पर मेट्रो सेवा शुरू हुई, जो परियोजना में हुई प्रगति को दर्शाता है। यह खंड जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन (Krishna Park Extension) तक है।

अब 12.318 मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के 4.6 किलोमीटर हिस्से पर जल्द परिचालन शुरू होगा। इस कॉरिडोर के बाकी हिस्से का भी ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और वर्ष के अंत तक बाकी हिस्से पर भी परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर पर भजनपूरा से यमुना विहार तक 1.4 किलोमीटर का डबल डेकर कॉरिडोर भी बन रहा है।

जगतपुर तक कॉरिडोर मेट्रो परिचालन के लिए है तैयार-
मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक पिंग लाइन मेट्रो परिचालन के लिए तैयार है। मेट्रो रेल संरक्षा (metro rail safety) आयुक्त से स्वीकृति मिलते ही इस 4.6 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस कॉरिडोर पर बुराड़ी, झड़ोदा माजरा और जगतपुर गांव तीन स्टेशन बनाए गए हैं।



पिंक लाइन का विस्तार है मजलिस पार्क-मौजुपर-
मजलिस पार्क से शिव विहार (Majlis Park to Shiv Vihar) तक, 59.29 किमी लंबी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Delhi Metro's Pink Line) सेवा चालू है, जिसमें कुल 38 स्टेशन हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण स्टेशन मौजपुर है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro line) के चौथे चरण में, पिंक लाइन का विस्तार किया गया है, जिसके तहत मजलिस पार्क और मौजपुर स्टेशन के बीच 13.391 किमी लंबा एक नया कॉरिडोर बनाया गया है।

मजलिस पार्क - मौजपुर (पिंक लाइन एक्सटेंशन): पूर्वी व उत्तरी दिल्ली को जोड़ेगा।
जनकपुरी पश्चिम - आरके आश्रम (मैजेंटा एक्सटेंशन): वेस्ट दिल्ली के यात्री को सीधे कनेक्टिविटी देगा।
एरोसिटी - तुगलकाबाद (गोल्डन लाइन): IGI एयरपोर्ट और दक्षिण दिल्ली के बीच सीधा मार्ग।