1000 करोड़ की लागत से दिल्ली NCR में बनेगा मॉल, यह होगी मॉल की खासियत
Delhi New Mall : दिल्ली-एनसीआर में इमारतों और मॉल की कमी नहीं है। यहां की इमारतें और मॉल दुनियाभर में खूब मशहुर है। अब दिल्ली NCR में जल्द ही एक बड़े मॉल का निर्माण होने जा रहा है। ये नया मॉल 1000 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला है। दिल्ली (Delhi New Mall ) में बनने वाले इस नए मॉल में कई खास चीजें देखने को मिलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इस नए मॉल के बारे में।
HR Breaking News (Delhi News) दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए गुड न्यूज है। अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को जल्द ही एक नए मॉल की सौगात मिलने जा रही है। वैसे तो अब तक दिल्ली में कई बड़े और सुविधाओं वाले मॉल मौजूद है, लेकिन फिर भी अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR News) में 1000 करोड़ की लागत से एक नया मॉल बनाया जाने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली के इस मॉल में क्या कुछ खास होने वाला है।
कौन खोल रहा ये नया मॉल
बता दें कि दिल्ली एनसीआर का फेमस ग्रुप टीआरजी (TRG of Delhi NCR)गाजियाबाद की ओर से एक नया मॉल खोला जा रहा है, ये नया मॉल ऑर्गेनाइज्ड कमर्शियल (Organised Commercial)होगा। बात करें डिजाइन की तो इस मॉल की डिजाइन फसाड मॉडर्न होगा।
दिल्ली एनसीआर (Delhi NR Mall) के इस ग्रुप के डायरेक्टर मार्केटिंग एंड स्ट्रेटजी से जब बात हुई तो उनका कहना है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में ऐसा कोई भी मॉल नहीं है जो 600 एकड़ की टाउनशिप को कवर करता हो और 4 लाख लोग इसके आसपास मौजूद हो।
लेकिन ये मॉल एकदम खास होने वाला है। उनका कहना है कि इन सब बातों को ध्यान में रख ही यह ग्रुप गाजियाबाद के गौड़ सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच इसको बना रहा है।
क्या होगी लागत और क्या होगी खासियत
एक जानकार का कहना है कि ग्रुप की तरफ से यह नया माल तकरीबन 1000 करोड़ की लागत (Cost of New mall)से बनाया जाने वाला है और इस मॉल का शुरुआती काम 400 करोड़ का है, लेकिन पूरा मॉल तैयार होने में तकरीबन 1000 करोड़ लगेंगे। बता दें कि इस मॉल को 4 एकड़ में बसाया जा रहा है।
उनका कहना है कि यहां पर पार्किंग के तौर पर बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर दोनों पर पार्किंग की अच्छी सुविधा (Delhi mall Facilities ) होगी, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही लोअर पर हाइपरमार्केट होगा और फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट बनाया जाएगा।
इस मॉल के सेकंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट मल्टीप्लेक्स के साथ ही गेमिंग जोन तक को भी बनाया जाएगा। यानी महिलाओं से लेकर पुरुष और बच्चों तक की जरूरत के हिसाब से यहां सब कुछ उपलब्ध कराया जाएगा।
कब तक बनकर तैयार हो जाएगा ये मॉल
उनका कहना है कि दिल्ली का यह मॉल (NCR New shopping mall )बनने में तकरीबन 3 साल लगेंगे और पूरा मॉल साल 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा। देशभर में अब लगातार कंस्ट्रक्शन नहीं कर सकते। बता दें कि सितंबर से जनवरी तक प्रदूषण के चलते बीच में रूकना पड़ता है और इसके साथ ही दो महीने की बारिश भी होती है, जिससे काम में रूकावट आती है।
ऐसे में देखा जाए तो निर्माण के लिए सिर्फ 6 महीने ही मिलते हैं, तो ऐसे में काम शुरू हो चुका है और तकरीबन साल 2028 में यह मॉल पूरी बनकर तैयार हो सकता है। उनका कहना है कि इस मॉल के अंदर लोगों के लिए पॉकेट फ्रेंडली ब्रांड रखे जा रहे हैं।
