home page

UP News : राजधानी लखनऊ में बनेगा 13 किलोमीटर का नया एलिवेटेड रोड, नया और पुराना शहर होगा कनेक्ट, ये होगा रूट

UP News : यूपी में अब यातायात को सुगम बनाने के लिए नया एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी चल रही है। राजधानी लखनऊ में अब नया एलिवेटेड रोड तैयार किया जाना है। यूपी में इस नए एलिवेटेड रोड के तैयार होने से नया और पुराना शहर कनेक्ट होगा। जानकारी के मुताबिक अब इस नए एलिवेटेड रोड(UP new elevated road) को बनाने का प्रोसेस आगे बढ़ेगा। आइए खबर में जानते हैं कि ये नई एलिवेटेड रोड कहां बनाई जाएगी।

 | 
UP News : राजधानी लखनऊ में बनेगा 13 किलोमीटर का नया एलिवेटेड रोड, नया और पुराना शहर होगा कनेक्ट, ये होगा रूट

HR Breaking News : (UP News) अब जल्द ही यूपी की राजधानी लखनऊ को नया एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलने वाली है। ये नया एलिवेटेड कॉरिडोर यूपी के पुराने और नए शहर को आपस में कनेक्ट करेगा।

इस नए कॉरिडोर (UP New corridors) के विस्तार से एक घंटे का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाएगा। खबर में जानिए की इस नए एलिवेटेड कॉरिडोर के रूट क्या होने वाले हैं।

कितना लंबा होगा ये एलिवेटेड फ्लाईओवर 


यातायात को सुगम बनाने और पुराने व नए क्षेत्रों को आपस में कनेक्ट करने के लिए यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन (UP State Bridge Corporation) ने एक 13 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर को प्रस्तावित किया है। यह बहुप्रतीक्षित परियोजना राजधानी की ट्रेफिक समस्याओं को कम करने में मददगार हो सकती है। 

इतने घंटो का रह जाएगा सफर


जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित चार लेन वाला यह फ्लाईओवर हायडर कैनाल (Flyover Hyder Canal) के ऊपर से बनकर तैयार हो सकता है और आगरा रोड स्थित जानकार का कहना है कि मिश्रा विश्वविद्यालय को कालिदास मार्ग से सीधे तौर पर जौड़ेगा।

अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि जैसे ही फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाता है तो इस रूट पर घंटो के सफर का समय घटकर महज 15 से 20 मिनट रह जाएगा।

कितनी आएगी लागत
 

अगर लागत की बात करें तो एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना की लागत (Cost of Elevated Flyover Project) 2,270 रुपये करोड़ के पास होने वाली है और इसका मकसद राजाजीपुरम, टाकरोरा, आलमबाग, मनक नगर और चौक जैसे ट्रैफिक प्रभावित क्षेत्रों को हजरतगंज, गोमती नगर और कैंट जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों से मजबूत कनेक्टिविटी दे सकता है। इन इलाकों के लोग लंबे समय से संकरी सड़कों और घंटों के जाम से परेशान हैं। 

दो साल पहले बनाई गई थी यह योजना
 

अब इसके निर्माण से लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की योजना सामने आई है। अब से दो साल पहले लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की ओर से भी राजाजीपुरम से कालिदास मार्ग तक एक 8 किलोमीटर लंबा तीन लेन एलिवेटेड रोड (UP elevated road) बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसकी लागत तकरीबन 778 रुपये करोड़ तय की गई थी। हा लेकिन यह योजना कागजों से बाहर नहीं आ सकी।

ट्रेफिक का दबाव होगा कम


इस प्रोजेक्ट (UP New Project) से जुड़ी जानकारी से जुड़े एक जानकार का कहना है कि स्थानीय प्रतिनिधियों और नागरिकों की लगातार डिमांड के बाद यह नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से शहर की भीड़भाड़ वाले मार्गों को राहत मिलेगी और साथ ही चारबाग व कैंट जैसे मुख्य मार्गों पर ट्रेफिक का दबाव (traffic pressure on routes) कम हो सकेगा।

बता दें कि यह फ्लाईओवर बालागंज रोड, पारा, हरदोई रोड और राजाजीपुरम सहित कई इलाकों में ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बना सकता है। जैसे ही इस परियोजना को राज्य सरकार की मंजूरी मिलती है तो उसके बाद निर्माण का प्रोसेस आगे बढ़ सकेगा।