UP News : उत्तर प्रदेश को एक और मिलेगा 4 लेन हाईवे, 4,584.687 करोड़ से होगा तैयार, इस दिन होगा चालू, इन जिलों को होगा फायदा
Highway In UP : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से लगातार सड़कों और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। अब यूपी में एक और 4 लेन एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस हाईवे (Highway In Lucknow) को बनाने के लिए कुल 4,584.687 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इसके अलावा इस दिन से इस हाईवे का निर्माण शुरू होने वाला है। इसकी वजह से इन जिलों को लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Lucknow to Hardoi Highway)। लखनऊ से हरदोई के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का काम अगस्त तक पूरा होने की संभावना लगाई जा रही है। एनएचएआइ काकोरी में रोड ओवर ब्रिज का काम भी अब जल्द ही पूरा होने वाला है।
इस परियोजना के पूरा होने की वजह से लखनऊ से हरदोई (Lucknow to Hardoi Distance) शाहजहांपुर और बरेली का सफर काफी ज्यादा आसान होने वाला है। यह हरदोई रोड को चार लेन का बनाया जाने वाला है। जिसमें 85 किमी सड़क का काम पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
इस ब्रिज का काम है जारी
काकोरी में रोड ओवर ब्रिज (ROB Kya h) का काम फिलहाल जारी रहा है। एनएचएआइ का मानना है कि अगस्त माह में ही काम पूरा कर लिया जाएगा। बरसात की वजह से काम की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है।
इसके तैयार होते ही लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली (Shahjahanpur and Bareilly Highway) का सफर काफी ज्यादा सुविधाजनक होने वाला है। 29 जुलाई को डीएम ने हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरा करने का अपडेट जारी कर दिया था।
फिलहाल इतना काम हो चुका है पूरा
हरदोई रोड चार लेन का बनाया जा रहा है। लखनऊ एनएचएआइ (Lucknow NHAI) के अधिकार क्षेत्र में 85 किमी. की सड़क है। इस पर काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। योजना देख रहे अफसरों के अनुसार 98 प्रतिशत से अधिक काम हो गया है।
हालांकि डीएम निरीक्षण के दौरान दस दिन में बचे हुए कार्य (Lucknow Hardoi Highway) को पूरा करने की बात भी जारी की गई थी। हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से काम अभी शत प्रतिशत नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि बरसात बंद होते ही काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाने वाला है।
लखनऊ से हरदोई के बीच बनेगा हाईवे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI 731) लखनऊ से पलिया के बीच राजमार्ग का निर्माण पूरा किया जा चुका है। फिलहाल हरदोई से शाहजहांपुर व उसके आगे तो फोन लेन था, हालांकि लखनऊ से हरदोई के बीच फोर लेन की सुविधा नहीं थी। यह पूरा प्रोजेक्ट (Lucknow Hardoi Highway Project) लगभग 4,584.687 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला है। सफर के दौरान अभी बल्लीपुर में टोल एनएचएआइ वसूल रहा है।
अंतिम चरण पर चल रहा है काम
अब अगस्त के अंतिम सप्ताह से सहिजना गांव के पास टोल लेने की तैयारी की जा रही है। यहां प्राधिकरण द्वारा टोल बनकर तैयार किया गया है। यहां पर अभी बेहदी नदी, (Behadhi River) नौबस्ता काकोरी में रोड ओवर ब्रिज बनाने का काम अपने अंतिम चरण में चल रहा है। इसके साथ ही सर्विस लेन का काम चल रहा है।
इतनी लागत से तैयार होगा हाईवे
लखनऊ के सांसद प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फोर लेन रोड भारी वाहनों के लिए और सुखद सफर का अहसास कराने वाला है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहांपुर से पलिया (Shahjehanpur to Palia Distance) के बीच दो लेन का हाईवे बनाया गया है, जो 89 किमी. का होने वाला है। भविष्य में इसे फोन लेन करने की गुंजाइश रखी गई है। इसकी लागत 847.945 करोड़ तक की आ रही है।
