Weather Update : इन 8 राज्यों में छाई काली घटाएं, बारिश और ओलावृष्टि
Weather Update : उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी है।
HR Breaking News, Digital Desk- देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के तमाम राज्यों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 24 मार्च को तमाम राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इसी के साथ, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में 25 मार्च से बारिश का दौर जारी हो सकता है. 25 से 27 मार्च तक इन राज्यों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली के मौसम का हाल-
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है. 25 और 26 मार्च की बात करें तो नई दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 32 दर्ज किया जा सकता है. आज लखनऊ में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, दोपहर के वक्त लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अगर 25 मार्च की बात करें तो लखनऊ में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही, ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है.
इन राज्यों में भी बारिश-
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में भी आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. इनमें से कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
तापमान पर क्या है अपडेट-
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. हालांकि, इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है. वहीं, पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है. देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
