लोन वालों के लिए जरूरी खबर, चार बैंकों ने बढ़ा दी EMI, चेक करें नई ब्याज दर
Banks increased the interest rate on EMI : बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक ओर झटका लगा है। कुछ बैंकों द्वारा लोन पर ब्याज दर बढा दी गई है। इससे अब लोगों को EMI के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते बुधवार ही रेपो रेट (repo rate) में बढ़ौतरी कर दी है। जिसके बाद नई रेपो रेट (new repo rate news) अब 4.90 फिसदी हो गई है। इसी के साथ ही होम (HOME LOAN) और पर्सनल लोन (personal loan) पर ब्याज दर (Rate of interest) बढ़ना तय माना जा रहा था।
ये भी जानिये : LIC की जबरदस्त स्कीम ,233 रूपये निवेश पर मिलेंगे पूरे 17 लाख
दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) , बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) ICICI बैंक लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा चुके हैं। इन सभी बैंक के ग्राहकों को अब ब्याज दर बढ़ने से EMI के रूप में ज्यादा रुपये चुकाने पड़ेंगे।
आईये जानते हैं किस बैंक ने कितनी ब्याज दर बढ़ाई
Bank Of Baroda : बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (repo linked lending rate) से जुड़े सभी LOAN पर ब्याज की दरें बढ़ा (increased) दी हैं। बैंक की नई ब्याज दरें (new interest rates) 9 जून 2022 से लागू हो चुकी हैं। Bank की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिटेल लोन (retail loan) के लिए बीआरएलएलआर (BRLLR) 7.40 फीसदी कर दिया है।
आपके लिए जरूरी खबर : LIC का जबरदस्त प्लान, हर महीने मिलेगी 12000 पेंशन, करना होगा ये काम
PNB : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी LOAN लेने के लिए ब्याज की दरों (interest rates increase) को बढ़ाने का फैसला लिया है। लोन (LOAN) पर ब्याज की दर (rate of interest) को 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया है। PNB की नई ब्याज दरें 9 जून से लागू हो गई हैं।
ICICI Bank : आईसीआईसीआई बैंक भी ग्राहकों के लिए loan पर ब्याज की दरों को बढ़ाया चुका है। ICICI Bank ने 8 जून 2022 से ही अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (External Benchmark based Lending Rate) में बदलाव किया था। बैंक (ICICI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ब्याज की दर को 8.10 प्रतिश से बढ़ाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया है।
Bank of india : बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को भी लोन पर (interest rate on loan) अब पहले के मुकाबदले ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। Bank of india ने लोन पर ब्याज की दर (rate of interest on loan) को 7.25 प्रतिश से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है। बैंक की नई ब्याज दरें 8 जून से लागू हो गई हैं।
