Success Story: सफलता के लिए धैर्य जरूरी, एक साल में मिला पहला ऑर्डर, अब है 200 करोड़ की कंपनी
सफलता के लिए धैर्य जरूरी है तत्पश्चात ही हर इंसान अपनी कामयाबी तक पहुंच सकता है। आज हम आपको अपनी सक्सेस स्टोरी में एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे है। जिन्हें एक में साल में पहला ऑर्डर मिला था और आज वे 200 करोड़ की कंपनी के मालिक है। आइए नीचे खबर में जानते है इनकी पूरी कहानी।
HR Breaking News, Digital Desk- ऑनलाइन शॉपिंग का प्लेटफार्म दे रहीं अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को चूरू का एक युवा टक्कर दे रहा है. इस कंपनी की वैल्यूएशन 200 करोड़ है और आज 58 लाख एक्टिव उपभोक्ता हैं. यही नहीं, कंपनी पिछले पांच साल में अब तक 2 लाख 82 हजार ऑर्डर डिलीवर कर चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि डिजिटल मार्केट में तेजी से पैर पसार रही इस कंपनी का हैड ऑफिस मुंबई या दिल्ली नहीं बल्कि चूरू में ही है. कंपनी का नाम जेबर्स है.
चूरू के 27 वर्षीय राकेश प्रजापत ने बताया कि उनके पिता की चूरू में फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है. दुकान पर अक्सर कस्टमर आते और EMI पर सामान परचेज करते थे. इसी बीच उन्होंने देखा कि कुछ मध्यमवर्गीय परिवार ऐसे भी आते थे, जो बजट के चलते अपनी जरूरतों और जरूरत का सामान खरीदने में हिचकिचाते थे. ऐसे में मैंने देशभर के लोगों को ईएमआई और वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के घरेलू सामान खरीदने का एक प्लेटफार्म दिया है. यह इस समय पूरे देश में चल रहा है.
शुरुआत में थी 3 लोगों की टीम-
जेबर्स डॉट कॉम के सीईओ और फाउंडर राकेश प्रजापत ने बताया कि शुरुआत के तीन साल में उनके पास तीन लोगों की टीम थी और देखते ही देखते कारवां बढ़ता गया और आज प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनके पास 200 कर्मचारियों की टीम है. उन्होंने बताया कि आज करीब 300 ऑडर प्रतिदिन और मंथली करीब 10 हजार ऑडर कंपनी ग्राहकों तक उनके घर पहुंचा रही है.
एक साल बाद मिला पहला ऑडर-
राकेश प्रजापत ने बताया कि जो युवा तत्कालीन लाभ की मंशा रखते हैं, वो आज के दौर में सफल नहीं हो पाते हैं. उनकी आज की सफलता के पीछे पिछले 5 वर्षों की मेहनत है. उन्होंने बताया कि शुरुआत के एक साल बाद उन्हें पहला ऑडर मिला था और वो पहला ऑडर भी चूरु का ही था. मजेदार बात है कि चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय से बीकॉम 42 प्रतिशत से पास करने वाले राकेश प्रजापत की कंपनी में बीटेक, सीए और आईटी एक्सपर्ट जॉब करते हैं.
डिजिटल मार्केट में पसार रहे तेजी से पैर, इस वजह से मिली कामयाबी-
आज राकेश प्रजापत की चार कम्पनियां डिजिटल मार्केट में पैर पसार रही हैं. यही नहीं, आने वाले भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार बाजार डॉट कॉम को भी बाजार में लॉन्च कर दिया है.इस वक्त Zebrs.com, FastEMI.com, Nexhour.com और electriccarbazaar.com कंपनी चल रही हैं. वहीं, जेबर्स डॉट कॉम के सीईओ और फाउंडर राकेश प्रजापत ने कहा कि कंपनी तभी ग्रोथ करेगी, जब आपकी टीम को ग्रोथ की उत्सुकता हो. वह बताते हैं कि हमने अपने आर्गेनाईजेशन में ऐसी ही टीम को तैयार किया है, जिसने कंपनी की सफलता के लिए दिन रात मेहनत की है.
