Delhi NCR की इस मार्केट में दिल्ली से भी सस्ते मिलते हैं कपड़े और कंबल, गठरी बांधकर लाते हैं लोग
हर कोई चाहता है कि वह अच्छी जगह से सस्ते में सामान खरीद सके। ऐसे में देश में कुछ ऐसी जगह हैं जहां से आप काफी सस्ते रेट पर काफी सारा सामान खरीद सकते हैं। अगर आप हरियाणा या इसके आसपास से हैं तो यह जगह आपके लिए खरीदारी करने का एक सही स्पॉट हैं। इस शहर के मार्केट में आपको राजधानी दिल्ली से भी सस्ता सामान मिल सकता है। चलिए जानते हैं इस शहर की विभिन्न मार्केट के बारे में।
HR Breaking News - (Delhi NCR cheapest market)। आज के समय में हर कोई सस्ते में सामना खरीदना चाहता है। सस्ते व थोक के सामान के लिए राजधानी दिल्ली में स्थित कई मार्केट काफी मशहूर हैं। वहीं, आज हम आपको ऐसे शहर व मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल्ली के मार्केट (cheapest market) से भी सस्ते में सामान खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं हरियाणा के इस शहर के बारे में जहां आप थोक रेट में सूट, साड़ी व अन्य हैंडलूम का सामान खरीद सकते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पानीपत की। यहां पर आपको दिल्ली के मार्केट से भी भी सस्ते दामों (cheapest clothes market) पर थोक का सामन मिलेगा। पानीपत शहर के इन मार्केट में थोक रेट में समाना मिलता है।
यहां पर आप सूट, साड़ी और अन्य कपड़े, कंबल आसानी से मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आप सस्ते रेटों पर बल्क में सामान खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए पानीपत एकदम सही जगह है, आपको कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं है।
हरियाणा (haryana cheapest market) का पानीपत अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान है। पानीपत पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां पर बिकने वाला कपड़ा पूरे देश में जाना जाता है। पानीपत शहर कपड़ों के लिए एक प्रसिद्ध इंडस्ट्रियल हब है।
यहां पर आपको थोक में काफी कपड़े मिल सकते हैं। इसी के साथ यहां पर मिलने वाले सभी टैक्सटाइल की वैरायटी भी मौजूद है। पानीपत में कपड़ों की डिजाइनिंग भी की जाती है। यही वजह है कि यहां के कपड़ों की देश व विदेश में इतनी मांग रहती है।
अगर आप भी सस्ते दामों में व ज्यादा सामान खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां से खरीदारी अवश्य करनी चाहिए। यहां पर थोक में काफी वैरायटी का सामान सस्ते (cheapest market) में मिल सकता है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं पानीपत शहर के ऐसे मार्केट के बारे में जहां पर आप किसी पर तरह का कपड़े का सामान खरीद सकते हैं। पानीपत में स्थित इन बाजारों में आप हर प्रकार का कपड़ा खरीद सकते हैं।
गुरुद्वारा पातशाही के पास स्थित मार्केट
पानीपत शहर में जीटी रोड, गुरुद्वारा पातशाही के पास जो मार्केट स्थित है वहां पर आप काफी अच्छी शॉपिंग (Delhi cheapest market) कर सकते हैं। यह बाजार सुबह 10 बजे खुल जाता है और रात 8 बजे तक खुला रहता है। यहां पर आपको होलसेल की कई दुकाने मिलेंगी जहां पर आप थोक में मोल भाव कर सस्ते रेट पर सामान खरीद सकते हैं।
बरसत रोड मार्केट में करें जमकर खरीदारी
यह बाजार पानीपत में बरसत रोड, नूरवाला, नयारा पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास स्थित है। आपको यहां पर होलसेल की विभिन्न दुकाने मिलेंगी, जहां से आप थोक में सामान खरीद सकते हैं। इस बाजार में सभी प्रकार के कपड़ों की वैरायटी मौजूद है।
इस बाजार की खास बात यह है कि आप यहां पर 100 रूपये में भी सामान खरीद सकते हैं। होलसेल बाजार होने के कारण यहां पर सभी चीजें बहुत सस्ते रेट में मिलती हैं।
रेड लाइट में खरीदें रेडीमेड कपड़े और बरतन
पानीपत शहर की यह रेड लाइट मार्केट पानीपत में पुराना बस स्टैंड (Panipat Old Bus Stand) के पास है। यहां पर लगभग हर दुकान में आपको थोक के भाव कपड़ा मिल जाएगा। बस इस बाजार को एक्सप्लोर करने के लिए आपको कुछ अंदर तक जाना पड़ेगा। इस बाजार के शुरू होने पर आपको रेडीमेड कपड़े और बर्तनों की दुकाने दिखाई देंगी।
यहां पर भी कर सकते हैं बढ़िया खरीदारी
पानीपत पूरे देश भर में अपने कपड़े व हैंडलूम (cheapest clothes market) के सामान के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आपको हर प्रकार के टेक्सटाइल की होलसेल मार्केट मिल जाएगी। यह हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का टेक्सटाइल हब माना जाता है।
अगर आप ऊपर बताए गए मार्केट के अलावा और जगहों को भी एक्सप्लोर करना चाहते हो सनौली रोड होलसेल बाजार, कच्चा कैंप बाजार, बबैल रोड बाजार, सिविल लाइन बाजार, इंसार बाजार और टीडीआई बाजार को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इन बाजारों में आपको होम फर्निशिंग, बेडशीट, कारपेट, कंबल व पुराने कपड़े थोक में मिल सकते हैं।
