Rajasthan Destination : गुलाबी ठंड में घूमने के लिए बेस्ट है राजस्थान की ये जगहें, दिल हो जाएगा खुश
HR Breaking News : (Tourist Place) राजस्थान शहर में घूमने के लिए बहुत सी जगहें है। राजस्थान भारत की खूबसूरती कहलाता है। अगर आप भी इन दिनों घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप राजस्थान की सैर (Rajasthan Tourism) करने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि यहां ऐसी अनगिनत जगहें हैं जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आइए जानते हैं राजस्थान की इन जगहों के बारे में।
जयपुर में करें विजिट
राजस्थान की राजधानी जयपुर (beautiful places in Jaipur) शहर अपने गुलाबी रंग के घरों और हवेलियों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। जयपुर शहर (Tourist Places in Rajasthan) को राजपूताना शान और शौर्य की मिसाल कहा जाता है। जयपुर का हवा महल अपनी अनोखी संरचना के लिए प्रचलित है। जयुपर सिटी पैलेस राजसी ठाट-बाट का प्रतीक है, यहां का जंतर मंतर यहां कि ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है।
उदयपुर में करें विजिट
उदयपुर को आज कौन नहीं जानता है। उदयपुर को राजस्थान का सबसे रोमांटिक शहर (most romantic city) माना जाता है। उदयपुर को अपनी खूबसूरत झीलों और शानदार महलों के लिए जाना जाता है। सिटी पैलेस से झील और पूरे शहर का नजारा साफ ही दिखाई पड़ता है। संकरी गलियों में घूमना, बागोर की हवेली में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखना उदयपुर को यादगार बनाता है।
घूमने जा सकते हैं जोधपुर
आप चाहे तो राजस्थान में जोधपुर (Best Place To Visit In Jodhpur) जा सकते हैं, जो अपने नीले रंग के मकानों और विशाल किले के चलते 'ब्लू सिटी' और 'सन सिटी' के नाम से जाना जाता है। राजस्थान के जोधपुर में मेहरानगढ़ किला शहर से सैकड़ों फीट ऊपर एक चट्टान पर यह बना हुआ है और ये दुनिया के बड़े किलों में से एक कहा जाता है। किले से पूरे नीले शहर का नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है।
जैसलमेर भी है खास
जैसलमेर तो ऐसे लगता है, जैसे ये किसी फेयरी टेल से निकल कर आया हो। जैसलमेर (Jaisalmer Tourist spot) के पीले बलुआ पत्थर से बने महल और हवेलियां सूरज की रोशनी में सोने की तरह शाइन करते हैं, इसलिए इसे 'गोल्डन सिटी' (golden city) कहकर पुकारा जाता है। जैसलमेर किला दुनिया के चुने हुए लायक किलों में से एक है। यहां पर बनी पटवों की हवेली और सालिम सिंह की हवेली की नक्काशी देखने लायक है।
पुष्कर क्यों है खास
अजमेर के पास मौजुद पुष्कर (peaceful and holy city) एक पवित्र शहर है। पुष्कर शहर भगवान ब्रह्मा के एकमात्र मंदिर के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। पुष्कर झील के चारों ओर बने 52 घाटों पर श्रद्धालु स्नान करते हैं और पूजा-अर्चना करने के लिए लोग आते हैं। पुष्कर की संकरी गलियों में बने मंदिर, साधुओं की उपस्थिति और शांत वातावरण लोगों को अलग ही सुकून देता है। पुष्कर शहर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों और ऊंटों की दौड़ के लिए जाना जाता है।
