IMD Weather : दिल्ली NCR, UP, MP सहित 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल
IMD Weather : देश में वर्तमान में लगभग हर जगह पर मौसम ने करवट ली है। ऐसे में देश के कई शहरों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से अपडेट जारी किया गया है। देश में इस बार मानूसन की एंट्री समय से पहले ही हो चुकी है। ऐसे में दक्षिण व पूर्वी भारत के राज्यों में तो पहले से ही अच्छी बारिश हो रही है। वहीं, वर्तमान में राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भी आज मौसम परिवर्तन हुआ है। विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार कई शहरों के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

HR Breaking News (IMD Weather) भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि कई राज्यों में बारिश होगी। ऐसे में विभाग ने इन राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने का मानना है कि आज देश के 8 राज्यों में जबरदस्त बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके शहर व प्रदेश में आज मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़ें हमारी पूरी खबर।
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
देश के कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है। ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट (IMD Weather) जारी किया है। आज यानी सोमवार के लिए भारत मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश समेत देशभर के आठ राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ आईएमडी ने राजधानी दिल्ली के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मानसून की हो चुकी एंट्री
वहीं, दूसरी ओर देश के ज्यादातर भागों में मानसून (IMD Weather) की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी दो दिनों में तक मानसून की पहुंच पूरे देश में हो जाएगी।
वहीं, इस बीच तेज बारिश के कारण देश के कई भागों में हादसे भी देखने को मिले हैं। भारी बारिश के बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बच्चा नाले में बह गया। इसके अलावा बलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।
राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में सोमवार को मौसम को मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। आज यानी सोमवार को भारत मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट (IMD Weather) जारी किया है। इस दौरान दिल्ली में गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान यहां पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह वर्तमान के मौसम के औसत तापमान से 1.3 डिग्री कम है। इसके अलावा यहां का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा है। दूसरी ओर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम चार बजे दिल्ली का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 98 रहा है।
आठ राज्यों में बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विभाग ने आज मौसम के मिजाज देखते हुए देश के 8 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विभाग ने भयंकर बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग की ओर से जो जिन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें असम, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
वहीं, आईएमडी (IMD Weather) की ओर से उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण-गोवा क्षेत्र में 21 जून से 26 जून तक भारी बारिश होने का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं, विभाग का यह भी मानना है कि आगामी दो दिनों में मानसून पूरे देश में दस्तक दे देगा।
बिहार के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी की ओर से बिहार राज्य के कुछ जिलों (IMD Weather) में भयंकर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान विभाग ने यहां के लिए अलर्ट भी जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया जिले के कुछ हिस्सों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल जिले में भी भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज यानी सोमवार को संपूर्ण बिहार में बारिश होने के आसार हैं।