Delhi में नहीं रुकेगा बारिश का सिलसिला, 1 सितंबर तक का वेदर अलर्ट जारी
HR Breaking News : (Delhi Weather) दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज एकदम गुलाबी हो गया है। बीते कई दिनों से यहां जोरदार बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम (Delhi Weather Updates) को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी रूकने वाला नहीं है। इसको लेकर आईएमडी ने 1 सितंबर तक का वेदर अलर्ट जारी कर दिया है।
1 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज 27 अगस्त को दिल्ली (Delhi NCR Weather Forecast) में आमतौर पर बादल छाए रहने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दिल्ली में गरज के साथ बादलों की आवाजाही के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि इस दौरान गर्मी कम होने के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 सितंबर तक दिल्ली (Delhi Rain Alert) में हर दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान
बीते दिनों दिल्ली में अधिकतम तापमान (maximum temperature in delhi) सामान्य से 2.5 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है, जो 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम होकर 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इस दौरान हवा में नमी का स्तर (Delhi air humidity level)100 से 80 प्रतिशत तक रह सकता है। बात करें बारिश की तो सफदरजंग में बीते दिनों 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सबसे ज्यादा 12.5 मिमी बारिश नजफगढ़ में रिकॉर्ड की गई।
वहीं, दूसरी ओर बारिश (Delhi Rain Alert )के चलते दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बीते दिनों दिल्ली का एयर इंडेक्स (Delhi's air index) 55 रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि इस स्तर की हवा को "संतोषजनक" श्रेणी में रखा गया है। अभी फिलहाल, वायु सूचकांक इसी के आसपास रह सकता है।
बीते दिनों कहां कितनी हुई बारिश
स्थान बारिश
सफदरजंग में बारिश 1.6 मिमी
पालम में बारिश 8.0 मिमी
लोधी रोड में बारिश 1.1 मिमी
रिज में बारिश 10.4 मिमी
आयानगर में बारिश 5.1 मिमी
नजफगढ़ में बारिश 12.5 मिमी में
मयूर विहार में बारिश 1.0 मिमी
