home page

Rajasthan Weather : राजस्थान में ठंड का होगा डबल अटैक, बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का नया अलर्ट

Weather In Rajasthan : अब दिवाली का त्योहार आ गया है और दिवाली के त्योहार के साथ ही  राजस्थान में सर्दी (Rajasthan Winter)  की भी एंट्री धीरे- धीरे शुरु हो रही है. इस समय में राजस्थान में रात के तापमान में हल्की-हल्की गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अब राजस्थान में ठंड का डबल अटैक होने वाला है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।

 | 
Rajasthan Weather : राजस्थान में ठंड का होगा डबल अटैक, बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का नया अलर्ट

HR Breaking News - (Rajasthan Weather) राजस्थान में दिवाली के साथ ही सर्दी की धीरे- धीरे एंट्री हो रही है. मौसम विभाग का कहना है अभी राजस्थान में ठंड का डबल अटैक देखा जाने वाला है, जिसके लिए आईएमडी ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तरी दिशा से जो ठंडी हवाएं चल रही है, उनके प्रभाव से सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में राजस्थान  (Weather In Rajasthan) में तापमान गिरने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापमान 


बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान (Rajasthan ka temprature) बाड़मेर जिले में 37.6° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और सबसे कम तापमान सीकर जिले में 14° सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में सीकर जिले में तापमान में खूब गिरावट देखी गई है, और आने वाले सप्ताह में भी तापमान में गिरावट का यह सिलसिला जारी रहने वाला है।

15 जिलों में कितना रहा तापमान


अभी फिलहाल में 15 जिलों में रात के तापमान (Rajasthan Temprature) में कमी के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे रात का तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश (Rajasthan Weather Update) के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान भीलवाड़ा   में 16.5  डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और,पिलानी में 16.5 डिग्री , दौसा में 15.5 डिग्री,अजमेर में 16.4 डिग्री,करौली में 17.3 डिग्री,लूणकरणसर में 17.4  डिग्री,अलवर में 17.6  डिग्री, जोधपुर शहर में 18.0 डिग्री, झुंझुनूं में 17.9  डिग्री, चूरू में 18.5  डिग्री, जवाई डैम 18.2 डिग्री, अंता बारां में 18.3 डिग्री, डबोक में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

दीवाली के बाद कैसा रहेगा मौसम


मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली के दौरान और इसके बाद 2 से 3 दिनों तक राजस्थान में मौसम (Weather in Rajasthan) सामान्य रहने वाला है. इस दौरान किसी भी जिले में बारिश के कोई आसार नहीं है। दिन में तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहने वाला है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान में 1 से 3° सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।