home page

Weather Alert : दिल्ली NCR सहित 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

Weather Alert : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है। ऐसे में बीते दिन हुई बारिश से दिल्ली वासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं, दिल्ली के लोगों को अभी भी मानसून आने का इंतजार है। ऐसे में दिल्ली के मौसम को लेकर भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया है।

 | 
Weather Alert : दिल्ली NCR सहित 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा मौसम

HR Breaking News (Weather Alert) मई महीने में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद दिल्ली वासियों को जून महीने में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बीते दिन यानी शनिवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी है।

 

 

ऐसे में भारत मौसम विभाग (Weather Alert) की ओर से जारी किए गए वेदर अपडेट के मुताबिक आने वाले दिन में मौसम गर्मी से राहत देने वाला रहेगा। 

आईएमडी की ओर से इस दौरान देशभर के 22 राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी गई है। वहीं, भारत मौसम विभाग ने केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व उत्तराखंड में इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई है।  

देश के अधिकतर शहरों में बदला मौसम


वर्तमान में देश के अधिकतर शहरों में मौसम (Weather Alert) पूरी तरह से बदल चुका है। ऐसे में ज्यादातर भागों में मानसून की दस्तक हो चुकी है। वहीं, इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के 22 राज्यों में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।


 

सड़कों पर भर गया पानी


बीते दिन यानी शनिवार को हुई तेज बारिश के कारण एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर इसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, इस बीच आईएमडी (Weather Alert) की ओर से केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भीषण बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 


अभी नहीं हुई मानसून की दस्तक


दिल्ली में बीते दिन यानी शनिवार को बारिश (Weather Alert) जरूर हुई है। हालांकि अभी भी राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री नहीं हुई है। ऐसे में हम आपको बताना जा रहे हैं कि आगामी समय में राजधानी दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में अभी भी लोगों को मानसून का इंतजार है। शनिवार को राजधानी के कुछ क्षेत्रों में कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं, भारत मौसम विभाग (Weather Alert) की ओर से अभी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक मानसून के आने की कोई घोषणा नहीं की गई है।  दिल्ली में मानसून को लेकर आईएमडी की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां है वे बिल्कुल अनुकूल हैं। ऐसे में शीघ्र ही मानसून की पूरी तरह से दिल्ली में एंट्री हो जाएगी।


दिल्ली के कुछ क्षेत्र, खासकर दक्षिण-पश्चिम व दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगते क्षेत्रों,  नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद में बीते दिन यानी शनिवार को जमकर बारिश हुई है।

दिल्ली के बड़े हिस्से में नहीं हुई है बारिश


मौसम विशेषज्ञों ने मानसून (Weather Alert) को लेकर कहा है कि राजधानी दिल्ली के एक बड़े भाग में अभी तक बारिश दर्ज नहीं की गई है। आईएमडी की एक अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली के दक्षिण में एक ट्रफ है, जो अभी उत्तर की ओर बढ़ेगा। इसके बाद ही मानसून आएगा। 

शनिवार को दिल्ली में काफी तेज बारिश (Weather Alert) हुई है। हालांकि सफदरजंग स्थित बेस वेदर स्टेशन के साथ-साथ शहर के कई अन्य क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है। ऐसे में मयूर विहार, पालम, आयानगर और जफरपुर में बारिश दर्ज की गई है। वहीं, इस दौरान पूरे शहर में बादल छाए रहे थे।  

जानें आज कैसा रहेगा दिल्ली व एनसीआर का मौसम


भारत मौसम विभाग की ओर से जारी लेटेस्ट वेदर अपडेट के अनुसार आज यानी रविवार को राजधानी दिल्ली, एनसीआर (Weather Alert) व उसके आस-पास के क्षेत्र में आज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, आज यहां का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।  

आगामी 24-48 घंटे में होगी मॉनसून की दस्तक 


देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की दस्तक हो चुकी  है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून (Weather Alert) ने पूरे दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में एक छोटे से हिस्से में अभी तक एंट्री नहीं ली है। ऐसे में जल्द ही मानसून की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में एंट्री होने वाली है।

आईएमडी की ओर से अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 24 से 48 घंटों में इन क्षेत्रों में मानसून की एंट्री हो सकती है। वहीं, इस दौरान आईएमडी की ओर से तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

News Hub