home page

Mausam update : राजस्थान में बरसेंगे बादल, IMD ने बताया अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather : उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में पिछले काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है, जिसकी वजह से लगातार तापमान (Rajasthan weather Update) में गिरावट आ रही है और अब ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है।

 | 
Mausam update : राजस्थान में बरसेंगे बादल, IMD ने बताया अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम 

HR Breaking News (Rajasthan ka Mausam)। राजस्थान में मौसम करवट बदल रहा है। अब गर्मी का मौसम खत्म हो चुका है और सर्दी भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान में बारिश (Rajasthan Ka Mausam) का नया दौर शुरू होने वाला है। दरअसल अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात की वजह से राजस्थान में बारिश का सिलसिला शुरू होगा।

 


मौसम विभाग ने दी जानकारी 

 

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश के 12 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ (rain in Rajasthan) 3 नवंबर को एक्टिव होगा। इसकी वजह से पश्चिमी एवं पूर्वी भागों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।


पिछले 24 घंटे का मौसम 

पिछले 24 घंटे के मौसम के बारे में बात करें तो कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात बूंदी (Rajasthan Weather Update) के नैनवा में हुई है जोकि 130 मिलीलीटर रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा भीलवाड़ा में 88 मिमी और चित्तौड़गढ़ में 68 मिलीलीटर बारिश हुई है।


इन 12 जिलों में होगी बारिश  

मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर महीने में नैनवा, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में पहली बार इतनी बारिश हुई है। वहीं बारिश (Rain in Rajasthan) के चलते हवा चलने से नमी बढ़ गई है और सर्दी का एहसास होने लगा है। दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिन का पारा 5 और रात का पर 4 डिग्री तक गिर गया है।

इस वजह से हो रही राज्य में बारिश 

आईएमडी के मुताबिक आज प्रदेश के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा,(Rajasthan ka mausam)  भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गड़, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, सलूंबर, जालौर और पाली में बदल गरजन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

4 से 5 दिन होगी बारिश  

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना रहा है जिसकी वजह से यहां हल्की (Rain alert) से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्याधिक बारिश भी होगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में एक टाइबर चक्रवर्ती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश (IMD Rain alert) तट के पास बना हुआ है। इस चक्रवर्ती तूफान के असर से राजस्थान में आने वाले पूर्वी हवाओं में नमी की मात्रा बढ़ गई है।


भारी बारिश होने की संभावना 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश होने की वजह से गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी आने वाली है। इसके अलावा दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी भागों में आने वाले चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश (Rajasthan rain alert) जारी रहेगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्र बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।