home page

gehu ka bhav 10 august 2025 : गेहूं के भाव सीधे डबल, 2000 रुपये की तगड़ी बढ़ौतरी से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रेट

wheat rate hike : गेहूं के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी हुई है। अब गेहूं के दाम 2000 रुपये की तगड़ी बढ़ौतरी के बाद सीधे डबल हो गए हैं और ये अब तक के टॉप लेवल पर पहुंच गए हैं। गेहूं के भाव (wheat rate today) में अचानक आई इस तेजी के कारण गेहूं बिक्री पर किसानों का मुनाफा भी दोगुना हो गया है। आइये जानते हैं कहां कितने रुपये क्विंटल हो गए हैं गेहूं के दाम।

 | 
gehu ka bhav 10 august 2025 : गेहूं के भाव सीधे डबल, 2000 रुपये की तगड़ी बढ़ौतरी से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रेट

HR Breaking News : (wheat price today) गेहूं के भाव में अचानक उछाल आने से ये सातवें आसमान पर चढ़ गए हैं। इस समय गेहूं के रेट (gehu ka rate) में 2000 रुपये की बढ़ौतरी हुई है, जो अब तक की सबसे बड़ी बढ़ौतरी है। इससे गेहूं का भाव पहले से दोगुना हो गया है। रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे गेहूं के भाव (wheat rate update) किसानों को अधिक मुनाफा प्रदान कर रहे हैं। अब स्टॉक की गई गेहूं भी मंडियों (Wheat Mandi Rate) में आने लगी है। गेहूं की खरीद फरोख्त फिर से बढ़ गई है।

इतने रुपये क्विंटल पहुंचा गेहूं का भाव 


देशभर की अधिकतर मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं के दामों में जबरदस्त तेजी आई है। इससे गेहूं का भाव 2500 रुपये से सीधा 5000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। महाराष्ट्र की पुणे मंडी में गेहूं का भाव (maharashtra wheat rate) 5000 रुपये क्विंटल तो मुंबई में यह 4800 रुपये क्विंटल तक हो गया है। गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश (MP news) तथा उत्तर प्रदेश की कई मंडियों में भी गेहूं का भाव उछला है। 

किसानों का मुनाफा भी डबल


किसानों को गेहूं के भाव (wheat rate 10 august 2025) में तगड़ी बढ़ौतरी के बाद प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों और कम उत्‍पादन वाले राज्‍यों में अधिक रेट पर गेहूं बेचने का मौका मिल रहा है। इस समय गेहूं का अधिकतम भाव (wheat rate today) 5 हजार रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है, हालांकि कई जगह रेट में अंतर भी है। किसानों को गेहूं के एमएसपी 2425 (wheat MSP) रुपये से काफी ऊपर गेहूं के दाम मिल रहे हैं। इससे उनका मुनाफा भी लगभग डबल हो गया है। 

महाराष्ट्र में गेहूं के दाम


महाराष्ट्र की नागपुर की मंडी में गेहूं की शरबती किस्म का अधिकतम रेट  (wheat maximum price)3500 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंचा है। पुणे में गेहूं की शरबती (FAQ) किस्म का अधिकतम भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। यहां पर गेहूं का न्यूनतम भाव (wheat minimum price) 4600 रुपये और मॉडल प्राइस 4800 रुपये प्रति क्विंटल है।

गुजरात में गेहूं का रेट


गुजरात में भी गेहूं के दामों (gujrat wheat price) में तगड़ी बढ़ौतरी हुई है। यहां की भरूच मंडी में गेहूं का अधिकतम रेट 3320 रुपये प्रति क्विंटल है। अमरेली की मंडी (mandi bhav 10 august) में गेहूं की लोकवन (FAQ) किस्म का भाव 3020 रुपये प्रति क्विंटल तो अहमदाबाद में 3255 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

पश्चिम बंगाल में गेहूं के दाम-


पश्चिम बंगाल गेहूं उत्पादन में फिसड्‌डी राज्य है। यहां पर गेहूं के अधिकतम दाम (gehu ka bhav) 3200 रुपये क्विंटल तो न्यूनतम रेट 2800 रुपये क्विंटल हो गया है। मॉडल प्राइस की बात करें तो यह 2850 रुपये क्विंटल रहा है। यहां की बांकुरा मंडी (mandi bhav today) में गेहूं का भाव  सबसे अधिक 3210 रुपये क्विंटल चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में गेहूं के दाम -


उत्तर प्रदेश (UP wheat rate today) की इटावा मंडी में गेहूं के दाम 3320 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव 3120 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। अधिकतर मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate today) 3 हजार रुपये क्विंटल से ऊपर ही चल रहे हैं।

मध्य प्रदेश में गेहूं का भाव -


मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में गेहूं का भाव (MP wheat rate today) 3250 रुपये प्रति क्विंटल है। यहां गेहूं की न्यूनतम कीमत भी 3 हजार के आसपास है। भोपाल में गेहूं का भाव (wheat rate hike) 3021 रुपये प्रति क्विंटल है।

राजस्थान में गेहूं का भाव -


राजस्थान की मंडियों में गेहूं का भाव (rajasthan wheat rate) 3400 रुपये क्विंटल के करीब हो गया है। यहां की उदयपुर मंडी में गेहूं 3410 रुपये क्विंटल के रेट पर बिक रही है। बस्सी मंडी में गेहूं का रेट 3356 रुपये क्विंटल हो गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में गेहूं के दाम (gehu ke daam) और भी बढ़ सकते हैं।