28 अगस्त को होने वाली महापंचायत में हजारों किसान लेंगे हिस्सा

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले के बाडोपट्टी टोल पर संयुक्त मजदूर किसान मोर्चा टोल कमेटी के नेतृत्व में 244 वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता टेकराम सरसौद ने की और मंच संचालन रामफल बालक ने किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान-मजदूर नेताओं ने कहां गत दिवस जिला प्रशासन ने किसानो की वाजिब मांगों को मानने से मना कर दिया।
इसी बात को लेकर आने वाली 28 अगस्त को जाट धर्मशाला हिसार में किसान महापंचायत करेंगे। इसमें राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के नेता महापंचायत में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगे किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की देहांत हुआ है उनको शहीद का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा उनके परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। और उनके परिवार के एक सदस्य को डीसी रेट पर नौकरी दी जाए। इसके अतिरिक्त खरीफ 2020 के ख़राबे का मुआवजा तुरंत प्रभाव से दिया जाएं। अगर प्रशासन हमारी इन मांगों को तुरंत प्रभाव से नहीं मानता है तो हम 28 अगस्त को बड़ा फैसला लेंगे।धरने पर सतबीर बलौदा, महासिहं राजली, ओमपती, रीमन नैन, भूरो, नरेश, राजू भगत, वेदसिहं सरसौद, प्रेमा चहल, रामफल बालक आदि लोगों ने हिस्सा लिया।