PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, Rs 3000 every month to Farmers: केंद्र सरकार देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई अहम योजनाएं चलाती है. इसके जरिए से किसानों की आर्थिक स्थिति को भी बेहतर बनाया जाता है. वहीं, किसानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार पेंशन योजना (sarkar pension yojana) भी चलाती है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana) नामक इस स्कीम के किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये मिलते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले एक तय रकम हर महीने जमा करनी होती है. योजना का लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
ताजा समाचारों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पीएम किसान मानधन योजना का किसान फायदा उठा सकते हैं. हर महीने तीन हजार रुपये करके वे सालभर में 36 हजार रुपये का लाभ पा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र वाले किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं.
दो हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि वाले सभी किसान पीएम किसान मानधन (kisan mandhan) योजना में शामिल हैं. जब किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी, तब उन्हें बतौर पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. नियमों के मुताबिक, यदि किसान की इस दौरान मृत्यु हो जाती है तो फिर पेंशन की रकम 50 फीसदी उसके परिवार को दी जाएगी. पारिवारिक पेंशन सिर्फ पति या फिर पत्नी पर ही लागू होगा और उन्हें ही इसका लाभ मिल सकेगा.
कितना जमा करना होगा पैसा?
इस योजना में किसानों को 60 साल की उम्र तक एक तय रकम जमा करनी होगी. अगर आपकी उम्र 18 साल है तो फिर आपको हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, यदि आपकी उम्र 40 हो चुकी है और आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो फिर आपको हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.
ताजा समाचारों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान मानधन योजना के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
- वहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे.
- साथ ही पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.
- उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.
- इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी