Weather in Delhi : घर से निकलें छाता लेकर क्योंकि दिल्ली में 48 घटे तक होने वाली है मूसलाधार बारिश

सर्दी जहाँ अपना पूरा ज़ोर दिखा रहे है वहीं बारिश होने से दिल्ली वालों की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही है।  IMD के अनुसार आने वाले 48 घंटे दिल्ली वालों के लिए बहुत मुश्किल भरे रहेंगे क्योंकि मूसलाधार बारिश ठण्ड को और बढ़ाने वाली है ।  

 

HR Breaking News, New Delhi : दिल्ली-NCR समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से कई क्षेत्रों में जल्द ही बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसकी वजह से तापमान में दिनों के लिए थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.

दिल्ली में बारिश की दस्तक

मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो दिल्ली-NCR, यूपी, पंजाब और हरियाणा में 11-12 जनवरी को बादल छाए रह सकते हैं. इसके चलते इन राज्यों के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं. बारिश-बर्फबारी के साथ ठंडी हवाएं भी चलने की संभावना है, जिससे मौसम में एक बार फिर शीत लहर वाली स्थिति बन जाएगी और लोग कंपकंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.