अकीरा मियावाकी जापानी वनीकरण तकनीक से 300 पौधे रोपित किए

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई सोच के साथ आकाशवाणी हिसार द्वारा मियावाकी जापानी वनीकरण तकनीक के अनुसार केंद्र निदेशक पवन कुमार के नेतृत्व व सामाजिक संस्था हरी भरी वसुंधरा संरक्षक सुनीता रहेजा की देखरेख में पौधरोपण अभियान चलाया गया जिसमें 300 पौधे आकाशवाणी हिसार प्रांगण में रोपित
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई सोच के साथ आकाशवाणी हिसार द्वारा मियावाकी जापानी वनीकरण तकनीक के अनुसार केंद्र निदेशक पवन कुमार के नेतृत्व व सामाजिक संस्था हरी भरी वसुंधरा संरक्षक सुनीता रहेजा की देखरेख में पौधरोपण अभियान चलाया गया जिसमें 300 पौधे आकाशवाणी हिसार प्रांगण में रोपित किए गए। पौधारोपण का शुभारंभ डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर द्वारा किया गया।नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना तथा आयुक्त अशोक गर्ग के नेतृत्व में क्लैपिंग थेरेपी के माध्यम द्वारा तरंगों से पौधो को जीवित रखने व जल्दी विकास करने की तकनीक बताई गई तथा इस तकनीक को आकाशवाणी प्रांगण में अपनाया गया।

पहले खुद थे कोरोना पीड़ित, अब दिल खोल कर बांट रहे स्नैक प्लांट

केंद्र निदेशक पवन कुमार ने बताया कि मियावाकी जापानी वनीकरण तकनीक द्वारा रोपित पौधे पौधारोपण की अन्य तकनीक की तुलना में 10 गुना तेजी से बढ़ते हैं और पौधों की सघनता 30 गुणा ज्यादा होती है। उक्त तकनीक में मौजूदा जगह की आबोहवा,मिट्टी और पानी के अनुसार पौधों को एक विशेष ज्यामितीय तरीके से एक दुसरे के नजदीक कम दूरी पर रोपित किए जाते हैं जिसके कारण पेड़ों की सघनता ज्यादा होती है।उन्होंने बताया कि कॉविड महामारी काल के दौरान यह सामने आया है कि पौधारोपण के ईलावा जंगलों को बढ़ावा देकर ही हम ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाकर इस वैश्विक महामारी का सामना करने में सक्षम हो सकेंगे।गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रोजेक्ट ऑक्सीजन के वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्ता तथा महत्व को लेकर बलराम जांगड़ा, निर्मला, अमित छांछिया व अन्य विद्यार्थियों ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और अभियान में सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर पार्षद पिंकी शर्मा, आकाशवाणी के कृष्ण दूहन, आजाद दूहन, नूर मोहमद,विवेक कुमार, अयान, महिपाल, कुलदीप, सुखवीर गुरविंदर, निधि सहगल, श्याम गुप्ता, रामावतार गुप्ता, विजेंद्र जाखड़,  अनिल कुमार, और ईश्वर सिंह आदि ने भी पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया।