एचएयू में मनाया गया बैंक ऑफ बड़ौदा का 114वां स्थापना दिवस

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का 114 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का 114 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में निरंतर प्रगति करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि किसी भी बैंक की विश्वशयनीयता तभी कायम होती है तब उसके कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसलिए बैंक की ओर से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, विद्यार्थियों व अन्य उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी उपलब्ध सेवाएं मुहैया करवाई जानी चाहिए। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने, खेतीबाड़ी के लिए किसानों व विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आसान शर्तों पर ऋण मुहैया करवाया जाना चाहिए ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से भी शिक्षा व व्यवसाय के क्षेत्र मेेंं बैंक का भरपूर सहयोग किया जाएगा। इस दौरान कुलपति ने बैंक परिसर में पौधारोपण किया।

समितियों व संस्थाओं के पास ग्रीन बेल्ट को रख रखाव के लिए लेने का सुनहरा मौका: निगमायुक्त

इस दौरान बैंक की ओर से विश्वविद्यालय में बाहरी आगंतुकों के लिए आरओ सहित दो वाटर कुलर भी प्रदान किए गए ताकि उन्हें स्वच्छ व शुद्ध जल मिल सके। इन वाटर कुलरों के रख-रखाव का जिम्मा भी बैंक का ही होगा। ये वाटर कुलर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीन कुमार सिंह ने कहा कि बैंक कर्मचारी हर समय उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने इस दौरान स्टार्टअप्स स्कीम व अन्य किसी भी प्रकार का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले ऋणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने व विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बैंक की ओर से बहुत ही सस्ती दरों पर ऋण दिया जाता है। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह, कुलपति के ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा, अधिष्ठाता डॉ. बिमला ढांडा, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. एम.एस. सिद्धपुरिया, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, सहायक प्रोफेसर डॉ. सुबोध अग्रवाल, उप-क्षेत्रीय प्रबंधक अंजनी सिंघल, क्षेत्रीय व्यापार प्रबंधक ईशान भुटानी, मुख्य प्रबंधक पालाराम, सुभाष ढाका, सुनील सोनी, नवीन शर्मा, बैंक के शाखा प्रबंधक रवि सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।