Delhi NCR Weather : दिल्ली के मौसम में 21 नवंबर से आने वाला है बदलाव, इस रफ्तार से बढ़ेगी ठंड
राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है, कल से दिल्ली के मौसम में आने वाला है बदलाव, आइए जानते है खबर में कि कब शुरू होगी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी.....
HR Breaking News, Digital Desk - दीवाली, छठ और बाकी सभी त्योहारों के बाद अब दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कड़ाके की सर्दी(cold winter) का इंतजार है. दिल्ली का तापमान (Delhi weather latest updates) गिरने भी लगा है, कल यानी मंगलवार को दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है. 21 नवंबर को तापमान में 2 डिग्री तक की अचानक कमी आने वाली है, जिसके बाद दिल्ली में पड़ रही ठंड अपना थोड़ा और रंग दिखाएगी. फिलहाल रात और सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक है. आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान भी नीचे गिरेगा. मौजूदा 27 डिग्री तापमान गिरकर 25 डिग्री के आसपास तक पहुंचने का अनुमान है. ये गिरावट मौसम के एक खास बदलाव की वजह से आने वाली है.
दिल्ली और आस-पास के मैदानी इलाकों के तापमान में कमी की सबसे बड़ी वजह बारिश या पहाड़ों पर बर्फबारी होती है. इसके लिए आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार होता है. मौसम विभाग (IMD) की सीनियर साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय की मानें तो "इस समय मध्य पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो पूर्व की ओर बढ़ रहा है.
पूर्व की ओर बढ़ने से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी और इसकी वजह से अगले एक-दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी." लेकिन ये गिरावट बहुत बड़ी होने का अनुमान नहीं है क्योंकि सिस्टम काफी कमजोर है, जिससे न तो पहाड़ों में बर्फबारी होगी और न ही मैदानी इलाकों में बारिश. इसलिए तापमान कम तो होगा लेकिन बस कुछ डिग्री तक कम होने होगा.
23 नवंबर के बाद हो सकती है पहाड़ों में बर्फबारी
मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते के आखिर में हिमालय के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में (snow in hilly areas) होने का अनुमान है, जो अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में भी असर दिखा सकता है लेकिन तब भी मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना कम ही है इसलिए तापमान में दिसंबर की ओर बढ़ते हुए सामान्य तौर पर होने वाली कमी दर्ज होती रहेगी लेकिन अचानक किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही है. जहां तक कोहरे की बात है वो भी धीरे-धीरे दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में बढ़ेगा लेकिन कोहरा इतना घना नहीं होगा कि सामान्य जनजीवन पर बड़ा असर देखने को मिले.