Delhi NCR Mausam : दिल्ली-NCR में इस दिन होगी झमाझम बारिश, IMD ने आने वाले मौसम को लेकर जारी की भविष्यवाणी

Weather Update : दिल्ली व एनसीआर में लगातार ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है। राजधानी में गलाने वाली ठंड का कहर है। दिल्ली वालों को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली व एनसीआर में झमाझम बारिश होने वाली है। इससे ठंड में और इजाफा होगा। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 

HR Breaking News - (Delhi-NCR Weather)। देश भर में भयंकर ठंड पड़ रही है जिस तरह से आए दिन तापमान में गिरावट हो रही है और घने कोहरे के साथ ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है अनुमान है कि अगले कई दिनों तक इससे राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली (Delhi Weather) में ठंड और घने कोहरे के साथ प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दिल्ली व एनसीआर में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी जीरो नजर आई जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे। 


दिल्ली में तापमान ने बनाया  नया रिकॉर्ड - 


दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ka Mausam) में बीते 24 घंटों के दौरान धूप निकलने से मौसम साफ नजर आया है, लेकिन रविवार रात राजधानी ने इस सर्दी का अब तक का सबसे ठंडा दौर देखा जा रहा है। न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो इस सीजन का नया रिकॉर्ड है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से पारा नीचे गिर रहा है और भीषण ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ऐसा ही मौसम बना हुआ है। 


12 जनवरी को पड़ेगी ज्यादा ठंड - 


मौसम विभाग (Aaj ka mausam) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज 12 जनवरी को दिल्ली में ठंड का असर बढ़ने वाला है। न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिन में भी ठंडक बनी रहेगी और रात बेहद सर्द रहने वाली है। 

आसमान में छाएंगे बादल - 

 


मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Mausam Today) के कई इलाकों में आसमान में बादल छाने की संभावना है और शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एनसीआर के ज्यादातर शहरों में भयंकर ठंड पड़ेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Weather) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 


17 जनवरी तक के मौसम की भविष्यवाणी  - 


IMD ने 17 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा, इसकी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आज और कल घना कोहरा नजर आ सकता है, जिससे दृश्यता काफी कम हो सकती है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान की वजह से रात के समय हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। ऐसे में मौसम विभाग (Kal ka Mausam) ने इन 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। इस गलन वाली ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों के सेहत की विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। 

वहीं, विभाग ने 14 जनवरी के लिए भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दिन भी घना कोहरा और शीतलहर का कहर देखने को मिलेगा। हालांकि 14 जनवरी के बाद मौसम में धीरे-धीरे बदलाव होगा और ठंड से राहत मिल सकती है। IMD का अनुमान है कि 17 जनवरी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है और मौसम में सुधार होने की संभावना है। 


दिल्ली एनसीआर में होगी झमाझम बारिश - 

 
मौसम विभाग ने इस सप्ताह दिल्ली व NCR के कुछ क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि, अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।