Delhi Weather : दिल्ली में मानसून जैसी बारिश कराएगी सरकार, 28 से 30 अक्तूबर तक बनेंगे बादल

Delhi Weather :  दिल्ली में दिवाली के बाद से लगातार राजधानी में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। अब दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए सरकार दिल्ली में मानसून जैसी बारिश कराने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि 28 से 30 अक्तूबर तक अब बादल बनने वाले हैं, जिससे राजधानी (Delhi Weather Updates) में कृत्रिम बारिश की संभावना बन जाएगी। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 

HR Breaking News (Delhi Weather) दिल्ली में हवा का स्तर लगातार खराब हो रहा है और दिल्ली की खराब होती हवा को लेकर सरकार ने अब एक नया प्लान बना लिया है। अब सरकार द्वारा दिल्ली में मानसून जैसी बारिश कराने की प्लानिंग की जा रही है और सरकार के प्लान के तहत अब 28 से 30 अक्तूबर तक बादल बनाए जाने वालेा हैं। इससे दिल्ली के प्रदूषण स्तर (pollution level of delhi) को कम करने में मदद मिलेगी।

कृत्रिम बारिश का पहला परीक्षण 


अगर मौसम सही बना रहता है तो दिल्ली सरकार आज कृत्रिम बारिश का पहला परीक्षण (First test of artificial rain) कर सकती है। वैसे कोशिश तो बीते दिनेां भी की गई थी लेकिन कानपुर में बारिश होने व दृश्यता भी बहुत अनुकूल नहीं होने के चलते आइआइटी कानपुर का विमान और टीम दिल्ली नहीं पहुंच पाए थे। टेस्ट की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए आज समीक्षा की बैठक भी की गई है।


पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सेना एयरक्राफ्ट की उड़ान (military aircraft flight) आज कानपुर से दिल्ली पहुंचेगी। अगर मौसम अनुकूल रहता है तो हम कृत्रिम बारिश का परीक्षण कर सकते हैं। हालांकि यह सब कुछ मौसम पर निर्भर करता है।

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए स्ट्रेटजी 


दिल्ली में वायु प्रदूषण (air pollution in delhi) लगातार बढ़ रहा है और राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने के मकसद से किया जाने वाला यह परीक्षण अब आने वाले  सर्दियों के महीनों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को कम करेगा और यह सरकार की व्यापक स्ट्रेटजी का ही एक पार्ट है।

किसने संभाला कृत्रिम वर्षा का जिम्मा 


गौर करने वाली बात यह है कि आइआइटी कानपुर दिल्ली में कृत्रिम बारिश (IIT Kanpur, Delhi's artificial rain) का जिम्मा संभाल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में बहुप्रतीक्षित कृत्रिम बारिश के ट्रायल की तैयारियां अब कंप्लिट हो  गई है। पिछले सप्ताह ही बुराड़ी के ऊपर एक टेस्ट उड़ान भी भरी गई थी।


टेस्ट के दौरान, कृत्रिम बारिश (artificial rain in delhi) करने के लिए किए जाने वाले सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क्लोराइड यौगिकों की कुछ मात्रा विमान से छोड़ी गई थी। लेकिन फिर भी वायुमंडल में नमी की मात्रा 20 प्रतिशत से कम होने के चलते बारिश नहीं हो सकी। जबकि क्लाउड सीडिंग के लिए वैसे तो 50 प्रतिशत नमी की जरूरत होती है।

तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम


बीते हफ्ते मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने कहा था कि आईएमडी ने 28 से 30 अक्टूबर के बीच उपयुक्त बादल बनने की उममीद का हिंट दिया है। इस बारे में सीएम ने कहा कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहती है तो दिल्ली में 29 अक्टूबर को पहली कृत्रिम बारिश की संभावना है।हालांकि, प्रतिकूल मौसम और मानसून की स्थिति के चलते इस अभ्यास को कई बार रोक दिया गया है।