Delhi Weather : दिल्ली-NCR में घने कोहरे और भीषण ठंड के बीच होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Mausam Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों जबरदस्त ठंड देखने को मिल रही है। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आज 30 दिसंबर को कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है अनावश्यक यात्रा न करें और अगर वाहन चला रहे हैं तो फॉग लाइट का इस्तेमाल अवश्य करें। वहीं, वर्तमान में जो मौसम बना हुआ है उसमें बुजुर्गों व बच्चों का अतिरिक्त ध्यान रखने की भी आवश्यकता है।
HR Breaking News - (Kal ka Mausam)। भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi ka Mausam) के मिजाज कैसे रहने वाले हैं। आईएमडी (IMD Mausam) की ओर से जारी वेदर अपडेट के अनुसार आगामी 3 दिनों तक उत्तर भारत के काफी ज्यादा इलाकों में भयंकर कोहरा छा सकता है। व
हीं, इस दौरान शीतलहर चलने और कोल्ड डे की स्थिति बनने की भी आशंका विभाग ने जताई है। आईएमडी के वेदर अपडेट के अनुसार इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश (UP Weather), हरियाणा और राजस्थान में मौसम बेहद खराब हो सकता है।
आसमान में छाए रहेंगे बादल -
भारत मौसम विभाग (Weather Update) के लेटेस्ट वेदर अपडेट के मुताबिक कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर (Delhi NCR Mausam) में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, सबुह कई क्षेत्रों में हल्का तो कई क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है। साथ ही तापमान की बात करें तो इस दौरान राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।
दिल्ली में होगी बारिश -
राजधानी दिल्ली (Delhi Ka Mausam) व इसके आसपास के क्षेत्रों में आज 30 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सुबह व शाम को घना कोहरा छाने की आशंका विभाग ने जताई है। आईएमडी के मुताबिक कल 30 और परसों 31 दिसंबर को सुबह कई इलाकों में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है। इसी के साथ 1 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में हल्की बारिश (IMD Rain Alert) भी हो सकती है। ऐसे में ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं।
वाहन चालक बरतें सावधानी
वर्तमान में जिस हिसाब से मौसम बना हुआ है ऐसे में वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। वाहन चालकों का इस दौरान सख्ती के साथ यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं, धुंध के चलते वाहन की गति हमेशा धीमी रखें और फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें।