Petrol Diesel Price पेट्रोल और डीजल की शुरू हुई जमाखोरी, जानिए पेट्रोल डीजल के दामों में कितना होगा असर

Petrol Diesel Price पिछले साल नवंबर से अभी तक पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market)में इन ईंधनों के दाम (Fuel Price) में काफी इजाफा हुआ है। भारत में इसका दाम बढ़ना तय है। इस बीच ऐसे संकेत मिले हैं कि ग्राहकों के साथ साथ डीलरों ने इन ईंधनों की जमाखोरी शुरू कर दी है।
 
 
, हाइलाइट्स
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं
अब पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ना तय है
इस बीच लोग मोटर वाहन के ईंधन की खूब खरीदारी करने लगे हैं

HR Breaking News, नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) संपन्न हो चुके हैं। अब पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol-Diesel Price) बढ़ना तय है। इस बीच लोग मोटर वाहन के ईंधन (Motor Fuel) की खूब खरीदारी करने लगे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या डीजल और पेट्रोल की जमाखोरी होने लगी है?

 


पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हो रही है बिक्री
पेट्रोलियम इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार मार्च माह के पहले 15 दिन के दौरान देश में पेट्रोल, डीजल की बिक्री महामारी-पूर्व के स्तर को पार कर गई है। बताया जाता है कि दाम बढ़ने की आशंका से ग्राहक हर रोज अपने वाहन के टैंक फुल करवा रहे हैं। उद्योग से प्राप्त आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, लगभग 90 प्रतिशत बाजार पर नियंत्रण रखने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की पेट्रोल की बिक्री एक से 15 मार्च के बीच 12.3 लाख टन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत और 2019 की तुलना में 24.4 प्रतिशत अधिक है।

यह भी जानिए

Gold Rate Today: शादी सीजन में खुशखबरी, सोने के भाव में गिरावट, चांदी पहले से ज्यादा चमकी


डीजल की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी
इस साल एक से 15 मार्च के बीच के आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिक खपत वाले ईंधन डीजल की सालाना आधार पर बिक्री 23.7 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल इसकी बिक्री 35.3 लाख टन रही। यदि इसकी तुलना साल 2019 में हुई बिक्री से की जाए तो यह उस साल के मुकाबले 17.3 फीसदी अधिक रही है।

यह भी जानिए

Gold Rate Today: शादियों के सीजन में खुखखबरी, सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक हुई कम


पेट्रोल की बिक्री भी 24 फीसदी से ज्यादा बढ़ी
आंकड़ों के मुताबिक, 1-15 मार्च 2020 के दौरान हुई बिक्री के मुकाबले इस वर्ष पेट्रोल 24.3 फीसदी अधिक और डीजल 33.5 फीसदी अधिक बिका। वहीं, पिछले महीने के मुकाबले पेट्रोल की बिक्री 18.8 प्रतिशत अधिक और डीजल की 32.8 फीसदी अधिक रही


घबराहटपूर्ण खरीदारी हो रही है
उद्योग के सूत्रों ने कहा कि जहां आम जनता ने घबराहटपूर्ण खरीदारी की, वहीं पेट्रोल पंप डीलर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कीमतों में बढ़ोतरी की स्थिति में मुनाफा कमाने के लिए न केवल अपने स्टोरेज टैंक बल्कि टैंकर ट्रक भी पूरी तरह भरवाए। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा था कि कुछ इस तरह की टिप्पणियां आई हैं कि लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले अपनी गाड़ियों के टैंक पूरी तरह भरवाने चाहिए। इसी के बाद ईंधन की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह भी जानिए

Gold Price Today: सोने के दाम में हुई भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट चेक करें ताजा रेट्स


नवंबर 2021 से ही नहीं बढ़े हैं दाम
उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। इस दौरान कच्चे तेल का दाम 81 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा है। इसके बावजूद 132 दिन से वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं।