Petrol Diesel Price Today: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,आम आदमी की जेब होगी ढीली
Petrol Diesel Price Today:शनिवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली (Petrol Price in Delhi Today) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 89.87 रुपये हो गई है.
तेल की कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद मुंबई (Petrol Price in Mumbai Today)में पेट्रोल के दाम 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे और डीजल के दाम में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
4 दिन के भीतर दिल्ली में 3.20 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि इस हफ्ते पेट्रोल और डीजल के दामों में चौथी बार बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में लगातार 4 दिनों से 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है.
Petrol Price In Up Today : बाप रे! अब CNG की कीमत भी बढ़नी शुरू, जानिए, आज कितनी बढ़ी
लिहाजा, दिल्ली में बीते 4 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3.20 रुपये का इजाफा हो चुका है. तेल की कीमतों में शुरू हुई बढ़ोतरी से पहले दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी, जो आज 98.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
कच्चे तेल की कीमतों में भी दर्ज की गई तेजी
वहीं दूसरी ओर, कच्चे तेल की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतें 120.7 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई हैं.
शनिवार को WTI Crude की कीमतें बढ़ोतरी के बाद 113.9 डॉलर प्रति बैरल और Brent Crude की कीमतें बढ़ोतरी के बाद 120.7 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं.