Petrol Price : महंगाई का बढ़ा झटका; 20 रूपये बढ़ गया पेट्रोल , डीजल भी हाई
 

 महंगाई की मार झेल रही आम जनता को सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है पेट्रोल के दामों में बढ़ातरी कर दी है जिससे जनता की जेब खर्ची पर असर पड़ेगा। आइए खगर में जानते हैं कि कितने बड़े पेट्रोल-डीजल के दाम। पूरी जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। 
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : आपको जानकर दुख होगा की एक बार फिर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं  सरकार ने 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 1 सितंबर से लागू होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का मकसद 6 अरब डॉलर के IMF के रुके हुए पैकेज को हासिल करना है। यही वजह की सरकार अब आम आदमी को झटका दिया है।


जानिए क्या कहती है रिपोर्ट?


ये भी जानें :Business Idea: महज 25 हजार रुपये में करें ये अनोखा बिजनेस, होगा 72 लाख रूपये का माेटा मुनाफा 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार द्वारा imf को भेजे गए लेटर ऑफ इंटेंट के मुताबिक, उसने लिखा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर सेल्स टैक्स लगाया गया है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्स टैक्स की दर को अगले महीने से बढ़ाए जाने की उम्मीद है। बता दें, पाकिस्तान सरकार की तरफ से पेट्रोल पर सेल्स टैक्स की छूट दी जाती है। ताकि जनता को कम कीमत में पेट्रोल मुहैया कराया जा सके। अब सरकार उसे खत्म करने जा रही है।


क्या कहा था IMF ने?


ये भी पढ़ें : Railway Travel agent रेलवे के साथ मिलकर करें बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई


Pakistan को पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (imf) से वित्तीय सहायता मिल गई थी। इसके साथ ही आईएमएफ ने पाकिस्तान का आर्थिक पैकेज बहाल करने के लिए बिजली दरें बढ़ाने और पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाने जैसी सख्त शर्तें लगाई थी। तब कहा जा रहा था कि इससे जनता पर और बोझ बढ़ेगा। बेरोजगारी और महंगाई की बोझ से दबी जनता के लिए यह और अधिक कष्टकारक होगा। इससे पहले नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने imf के साथ एक समझौता किया था जिससे उसका रुका हुआ 6 अरब डॉलर का सहायता पैकेज बहाल हो जाए।