किसानों के पास 21 जनवरी तक का मौका, कृषि यंत्र खरीदने के लिए ऐसे करें आवेदन
HR Breaking News (agricultural equipment) किसान खेती के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों और उपकरणों का यूज करते हैं। सरकार की ओर से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जुड़ाव के लिए कृषि यंत्र खरीदने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। सरकार कृषि यंत्रो की खरीद (Purchase of agricultural machinery) के बोझ को कम करने के लिए किसानों को सब्सिडी प्रदान कर रही है। अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो आपके पास 21 जनवरी 2026 तक का समय शेष है।
सब्सिडी के पीछे सरकार का मकसद
यूपी सरकार (UP government) का मकसद है कि इससे प्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जुड़ाव की उनकी आय में बढ़ौतरी करना है। सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया कराया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं किसानों को सब्सिडी पर बेलर भी मिल रहे हैं। बेलर (how to buy baler on subsidy) के माध्यम से किसान पराली का प्रबंधन कर सकेंगे, जिससे प्रदूषण कम होगा।
वेल्यू एडिशन के लिए प्रेरित कर रही सरकार
इसके साथ ही सरकार किसानों को ऑयल मिल और मक्का सुखाने वाली मशीनों पर बंपर छूट (Discount on maize drying machines) देकर वेल्यू एडिशन के लिए प्रेरित कर रही है। इससे किसान आत्मनिर्भर तो बनेंगे ही और साा ही कम समय और मेहनत में अधिक पैदावार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।शाहजहांपुर के उपनिदेशक का कहना है कि यह यंत्र बुकिंग का थर्ड फेज है।
कब तक किसान कर सकते हैं पोर्टल पर अप्लाई
शाहजहांपुर के उपनिदेशक का कहना है कि इसके पहले दो चरणों में सफल बुकिंग के बाद किसानों को इक्विपमेंट बांटे गए हैं। अभी फिलहाल में पराली प्रबंधन के लिए बेलर के 8 अतिरिक्त मकसद के साथ ही ऑयल मिल और मक्का सुखाने की मशीनों की भी बुकिंग (Maize drying machines booking) हो रही है। इसके लिए किसान 21 जनवरी तक पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। जिन कृषि यंत्रों में मकसद से ज्यादा आवेदन मिलेंगे, उनका चुनाव पारदर्शी ई-लॉटरी के जरिए किया जाएगा, जबकि मकसद से कम आवेदन वाले यंत्र इच्छुक किसानों को वितरित किए जाएंगे।
कैसे मिलेगा किसानों को यंत्र का लाभ
अगर आप भी इन कृषि यंत्रों का लाभ (Advantages of agricultural machinery) उठाना चाहते हैं तो इसके लिए पोर्टल पर जाकर 21 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पोर्टल पर जाकर किसान अपने लाभ के यंत्र जैसे बेलर, ऑयल मिल या ड्रायर का चुनाव कर बुकिंग कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आवेदनों की संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक होती है, तो इसके लिए विभाग की ओर से ई-लॉटरी का इवेंट किया जाएगा। उस पोर्टल पर चुने हुए किसानों की सूची जारी होगी, जिसके बाद उन्हें सब्सिडी (subsidy on agricultural equipment) का लाभ देते हुए यंत्र दिए जाएंगे।