Gehu Bhav : 3 जनवरी को गेहूं की कीमतों में जबरदस्त तेजी, जानिये क्विंटल का रेट 

wheat price today : गेहूं के भाव में पिछले कई दिनों से जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। आए दिन गेहूं के रेट नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। फिलहाल ज्यादातर मंडियों में गेहूं की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गई है। बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गेहूं से बने सभी तरह के खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। 

 

HR Breaking News - (gehu mandi bhav)। गेहूं की कीमतों में फिर से तेजी लौट आई है। नवंबर में गेहूं की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली थी। लेकिन अब नए साल के शुरू आते ही फिर से रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों को जहां खूब फायदा हो रहा है तो वहीं उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। 


मंडी व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गेहूं की डिमांड बढ़ने से रेट (Gehu Rate Hike) अचानक सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इस समय गेहूं पहले पानी पर है इसका मतलब है कि गेहूं कटाई सीजन को अभी 3 महीने का समय बाकी है। ऐसे में जब तक बाजारों में नई गेहूं नहीं आएगी। इसके भाव में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। 


नए शिखर पर पहुंचे गेहूं रेट - 


गेहूं के दामों (wheat rate hike) में बंपर उछाल आया है जिसके बाद गेहूं की कीमत नए शिखर पर जा पहुंची है। आज 27 दिसंबर को देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर कारोबार कर रही है।

इसके अलावा, हाल ही में सरकार ने गेहूं का MSP 2425 रुपये को बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल तय कर दिया है। इससे भी गेहूं में तेजी आई है। इस समय लगभग ज्यादातर मंडियों में गेहूं MSP से 500 रुपये ज्यादा महंगी बिक रही है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी दर्ज किया गया है।

अहमदनगर मंडी
गेहूं मिल क्वालिटी नेट भाव 2870 

पटना मंडी
गेहूं भाव 2880 


कोयंबटूर मंडी
गेहूं भाव 2990 

रायबरेली मिल
गेहूं भाव 2790 

इंदौर छावनी मंडी
गेहूं मिल भाव 2600/2700 


जोधपुर (मंडी
गेहूं भाव 2770 

अलवर मंडी
गेहूं भाव 2800 

देहरादून मंडी
गेहूं भाव 2775 

दिल्ली मंडी (Delhi Gehu Bhav)

राजस्थान लाइन भाव 2940/2950
MP लाइन भाव 2940/2950
UP लाइन भाव 2940/2950


अलीगढ़ मंडी
गेहूं भाव 2550 

सोनकच्छ मंडी
गेहूं लस्टर भाव 2500/2550 

इटावा मंडी
गेहूं भाव 2560 

औरैया मंडी
गेहूं भाव 2600 
मैनपुरी मंडी
गेहूं भाव 2780 

पटना मंडी
गेहूं भाव 2880 

मुंबई मंडी
गेहूं राजस्थान नेट भाव 2740 


जोधपुर मंडी
गेहूं भाव 2800 

चरखी दादरी मंडी
गेहूं भाव 2750/2775

श्री गंगानगर मंडी
गेहूं नेट भाव 2710 

सोनकच्छ मंडी
गेहूं लस्टर भाव 2500/2550 

इटावा मंडी
गेहूं भाव 2560 


औरैया मंडी
गेहूं भाव 2600  


बहराइच मंडी
गेहूं भाव 2725 

मथुरा मंडी
गेहूं भाव 2600/2625