Gehu Mandi Bhav : नए साल के दूसरे दिन गेहूं में तेजी, MSP से ऊपर पहुंचा रेट

Wheat Rate Hike : पिछले काफी दिनों से गेहूं की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। नए साल के पहले दिन गेहूं की कीमत स्थिर रही। लेकिन 2 जनवरी 2026 को गेहूं में तेजी दर्ज की गई है। गेहूं के रेट बढ़ने से आटे के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के भाव पर सीधा असर हुआ है। इससे उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। आईये नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से -

 

HR Breaking News - (Gehu ka taja bhav)। गेहूं की कीमतों में बंपर उछाल आया है। इससे ज्यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें हाईलेवल पर चल रही है। आज 2 जनवरी को देश की अधिकतर मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat rate hike) से ऊपर हो गया है इससे किसानों को लाभ हो रहा है वहीं उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ गया है। गेहूं की कीमतों में अचानक आई तेजी के पीछे कई अहम कारण है। बाजार में गेहूं की मांग बढ़ी है और सप्लाई में कमी होने के कारण तेजी आई है।

गेहूं में तेजी आटे भी हुआ महंगा -

फिलहाल मंडियों में गेहूं की कीमत MSP से ऊपर चल रही है। जिसकी वजह से गेहूं से बनने वाले हर तरह का उत्पाद महंगा हो गया है। इससे उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ गई है। हाल ही में बाजार जानकारों के हवाले से खबर सामने आई है कि जनवरी महीने के आखिर तक गेहूं में और भी तेजी (gehu ka rate) देखने को मिल सकती है। मार्च और अप्रैल के महीनों में मंडियों में नई गेहूं पहुंचने से रेट कम होंगे। इससे बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है।

गेहूं की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड

मौजूदा समय में देश की कई मंडियों में गेहूं के दाम (wheat rate hike) रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कई मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2920 रुपये प्रति क्विंटल है। यह अब एमएसपी 2425 रुपये से 500 रुपये ज्यादा हो गया है। यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है, जबकि अन्य राज्यों की मंडियों (mandi bhav today) में गेहूं का अधिकतम रेट इससे थोड़ा कम भी है।

दिल्ली लॉरेंस रोड (DELHI)

एमपी लाइन भाव 2910 से 2920

यूपी लाइन भाव 2910 से 2920

राजस्थान लाइन भाव 2910 से 2920

दाहोद मंडी

गेहूं मिल भाव 2680

फतेहाबाद मंडी

गेहूं भाव 2720

पटना मंडी

गेहूं भाव 2% छूट 2880

जोधपुर मंडी

गेहूं 1% छूट भाव 2740

जलगांव मंडी

गेहूं 3.5% छूट भाव 2825

जुलाना मंडी

गेहूं भाव 2760

श्री गंगानगर मंडी

गेहूं नेट भाव 2710

नरवाना मंडी

गेहूं भाव 2720

सांगली मंडी

खपली गेहूं भाव 6000/6700

देवास मंडी

गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2550/2600

गंजबसोदा मंडी

गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2350/2375

उज्जैन मंडी

गेहूं मिल क्वालिटी भाव 2450/2500

तिलहर मंडी

गेहूं भाव 2570

बुलंदशहर मंडी

गेहूं भाव 2680

सोनकच्छ (SONKATCH) मंडी

गेहूं लस्टर भाव 2420/2510

डिबाई मंडी

गेहूं भाव 2700

एटा मंडी

गेहूं भाव 2550

मैनपुरी मंडी

गेहूं भाव 2561 त

भुना मंडी

गेहूं भाव 2725

फतेहाबाद मंडी

गेहूं भाव 2725

गोरखपुर मार्केट

गेहूं नेट भाव ₹ 2920 तेजी 20