gurgaon weather : इस दिन बदलेगा गुरुग्राम का मौसम, आएगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

Weather News : देश भर के कई इलाकों में ठंड ने अपने पैर जमा रखे हैं। अब गुरुग्राम के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि किस दिन आएगी बारिश और किस दिन होगी ठंड में बढ़ोतरी। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है गुरुग्राम का मौसम।
 

HR Breaking News : (Gurgaon News) देशभर में मौसम अपने तेवर बदलता जा रहा है। कई इलाकों में ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है तो वहीं कई इलाकों में दिन के समय काफी ज्यादा धूप निकल रही है। गुरुग्राम में भी बढ़ती ठंड तथा गिर रहे कोहरे ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है। 

बीते कल का तापमान


बीते कल गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। आज सुबह के समय भी गुरुग्राम के कई इलाकों में कोहरे की वजह से लोगों को सफर में परेशानी हुई है। लेकिन आज दिन के समय तेज धूप की वजह से सार्वजनिक स्थानों तथा बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ती दिखाई दी।


गुरुग्राम में सुबह और रात के समय लोगों को ठंड तथा कोहरा (Gurugram weather Updates) परेशान करता है लेकिन दिन के समय धूप निकलने की वजह से तापमान नॉर्मल हो जाता है। मौसम विभाग की तरफ से गुरुग्राम के मौसम को लेकर बाद अपडेट जारी किया गया है। चलिए जानते हैं गुरुग्राम के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में विस्तार से।


इस दिन होगी बरसात


मौसम विभाग (Weather Alert) का कहना है कि आने वाले दिनों में गुरुग्राम का मौसम (Gurugram weather) बदलाव ले सकता है। 18 जनवरी से एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी के दिन यानी आज से चार दिन बाद प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है। दिन भर बादल छाए रहने की वजह से तापमान में भी गिरावट हो सकती है।


कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ (IMD Latest Updates) का कहना है कि बरसात के बाद तापमान में गिरावट आने से सर्दी और बढ़ सकती है। कोहरे की वजह से किसानों को काफी फायदा हो रहा है लेकिन बरसात की वजह से नमी बढ़ सकती है जिससे फसलों पर असर पड़ सकता है।