दिल्ली-NCR में अगले 48 घंटों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया 7 दिन का अलर्ट

Delhi Mausam : दिल्ली-NCR में पिछले काफी दिनों से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 48 घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 7 दिनों तक का मौसम कैसा रहने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News - (Weather Update)। अगस्त का महीना शुरू हो गया है और अब दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आज यानी 1 अगस्त को दिल्ली की सुबह आसमान में बादल छाए रहे और उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। 

 


मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने आज दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है। आईएमडी ने  दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान (Delhi Weather) 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है, जोकि सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

 


IMD ने जारी की रिपोर्ट-


मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सुबह 4:00 सापेक्षिक आर्द्रता 91 प्रतिशत तक रिकॉर्ड की गई है। अन्य मौसम केन्द्रों में पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं 79.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जबकि आर्य नगर में 25.7 डिग्री सेल्सियस तापमान और 51.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। लोधी रोड में 24.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया और 9.5 एमएम बारिश हुई है।


एक सप्ताह तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल-


मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और इस दौरान कई जगहों पर हल्की में मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी। 2 अगस्त को आंधी तूफान के साथ विभिन्न इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान (Delhi Tempreature) 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।


मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट-


2 अगस्त के मौसम (Kal Ka Mausam) की बात करें तो इस दिन भी आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इसके बाद मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान (Delhi Tempreature) 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने गुरुग्राम में आंधी-तूफान, तेज गर्भ और चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जाता है इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।


4 से 7  अगस्त तक ऐसा रहेगा मौसम-


मौसम विभाग (Mausam Update) ने 4 से 7 अगस्त के बीच दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने का अनुमान जाता है। 4 और 5 अगस्त को फिर आंधी तूफान तेज गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। 4 अगस्त को गाजियाबाद (Ghaziabad Mausam) और 5 अगस्त को गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 


उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत-


इन दोनों ही दिन अधिकत्म तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इसके बाद 6 और 7 अगस्त को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। इन दोनों ही दिन गरज चमक के साथ हल्की में मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam Update) में बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से रहात मिलेगी।