IMD Rain Alert : राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा, IMD ने किया अलर्ट जारी

IMD Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि राजस्थान में इस बार नवंबर महीने में सर्दी का मिजाज कुछ अलग तरह का रहेगा। अब भी राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है। 
 

HR Breaking News : (Rajasthan Ka Mausam) वैसे तो नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में हल्की-मध्यम बारिश देखी जा रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है कि राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) में अभी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। अभी आगामी दिनों में भी राजस्थान में बारिश देखने को मिलने वाली है।

 

 

 

 

अभी नहीं रूकेगा बारिश का दौर


मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। आईएमडी (IMD Weather Forecast) के मुताबिक कल 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से एक बार फिर राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। 

 

 

इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा


मौसम विभाग का कहना है कि कल 3 नवंबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,राजसमंद, सलूंबर, सिरोही, उदयपुर,  झालावाड़, कोटा, जालोर, जोधपुर, प्र​तापगढ़, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली और फलौदी जिले में बारिश (Rajasthan Rain Alert) की संभावना है।

कहां हुई सबसे अधिक वर्षा


मौसम विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे में एक से दो जिलों में तेज धूप होने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान राज्य में मौसम (Rajasthan Weather Updates) शुष्क रहा है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सिर्फ एक ही जगह पर 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है और साथ ही राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान नागौर में 12.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।


मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर (Rajasthan Mausam In November) महीने के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य (Rajasthan Weather Temprature) तथा उत्तर-पश्चिमी भागों में सामान्य से कम रिकॉर्ड किया जा सकता है।

जयपुर के मौसम का हाल


जयपुर के मौसम की बात करें तो यहां मौसम (Rajasthan Weather Updates) सुबह से ही सुहावना बना हुआ है। इस दौरान दिन में यहां सूरज के साथ ही हल्के बादल छाए हुए थे, लेकिन दिन के बाद जयपुर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, जयपुर (Jaipur Ka Mausam) का आज 2 नवंबर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।