IMD Rain Alert : अगले 5 दिन उत्तर भारत के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
weather update : देश के विभिन्न राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। अगस्त का महीना शुरू हो गया है कि और ज्यादातर जगहों पर बारिश की गतिविधियों में भी तेजी आई है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने उत्तर भारत के इन राज्यों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम -
HR Breaking News - (IMD Rainfall Alert 1 August)। देश के लगभग हर राज्य में मानसून एक्टिव हो चुका है और अति भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक यानी कि 5 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, पहाड़ी राज्यों में भी अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पूर्वोत्तर और उसके आसपास के पूर्वी भारत में अगले सात दिनों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग (Weather Update) ने उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय में 2 और 3 अगस्त को बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है और 3 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, बिहार में अत्यधिक भारी होने वाली है। इसके अलावा, अगले छह से सात दिनों में तमिलनाडु, केरल (Kerala Weather) में अति भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में अगले सात दिनों के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
7 अगस्त तक इन राज्यों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट -
पूर्वोत्तर भारत के मौसम (Kal Ka Mausam) की बात करें तो मेघालय में 2 और 3 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 3 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ अति भारी बरसात होने का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में 1 से 7 अगस्त तक कई स्थानों पर तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही, तेज मेघ गर्जन और बिजली कड़कने की भी संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 2 से 7 अगस्त, असम, मेघालय में 1 से 4 अगस्त तक अलग अलग जगहों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
पूर्व और मध्य भारत के इन राज्यों में को भारी बारिश -
पूर्व और मध्य भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 2 और 3 अगस्त को कई जगहों पर झमाझम बारिश होने के आसार हैं। वहीं, बिहार में 3 अगस्त को अलग अलग स्थानों पर बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 1 से 7 अगस्त, गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 से 7 अगस्त, झारखंड में 1 से 3 अगस्त, बिहार (Bihar Ka Mausam) में 1 से 5 अगस्त, छत्तीसगढ़ में 1 और 2 अगस्त, पश्चिम मध्य प्रदेश में 3 से 5 अगस्त, पूर्व मध्य प्रदेश में 3 और 4 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग (Weather update) ने उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 2 से 4 अगस्त, पश्चिम मध्य प्रदेश में 4 और 5 अगस्त, बिहार में 1 से 3 अगस्त और झारखंड में 2 अगस्त को बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई है। अगले 5 दिनों तक इलाके के कई जगहों पर गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर भारत के राज्यों में अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम -
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो यहां भी पिछले काफी दिनों से मानसून एक्टिव है और लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Weather update) ने जम्मू कश्मीर में 4 से 6 अगस्त, में 1 से 7 अगस्त, पंजाब में 1, 3 और 4 अगस्त, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा (Haryana Ka Mausam) में 1 से 5 अगस्त, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में 1 से 5 अगस्त, पश्चिम राजस्थान में 1 अगस्त, पूर्व राजस्थान में 3 से 7 अगस्त तक अलग अलग जगहों पर भारी बारिश होने वाली है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में 1 अगस्त, पूर्व राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश में और उत्तराखंड में 3 और 4 अगस्त को गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में कई जगहों पर और मैदानी इलाकों में भी बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।